क्रिकेट

AUS vs IND 4th Test Match Time and Venue: मेलबर्न में खेले जाने वाले टेस्ट मैच का बदल गया समय, अब इतने बजे से देखें लाइव

AUS vs IND Boxing Day Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। यह मैच बॉक्सिंग डे पर शुरू होगा। इस लिहाज से यह मुकाबला बेहद अहम होने वाला है। सबसे अहम बात है यह मैच बदले हुए समय पर होगा।

2 min read
Australia vs India

AUS vs IND Boxing Day Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अब कुल 3 मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं जबकि ब्रिस्बेन में खेला गया एक मुकाबला ड्रॉ रहा। अब दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। यह मैच बॉक्सिंग डे पर शुरू होगा। इस लिहाज से यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। सबसे अहम बात है यह मैच बदले हुए समय पर होगा। ऐसे में यह मुकाबला छूट ना जाए, इसके लिए आपको सुबह उठना होगा।

मेलबर्न टेस्ट अलसुबह शुरू होगा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक टेस्ट सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं। तीनों ही मैच अलग-अलग समय पर खेले गए हैं, जिसके बाद अब चौथा टेस्ट मैच भी नए समय पर शुरू होगा। चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के साथ-साथ आपको भी सुबह जल्दी उठाना पड़ेगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 26 दिसंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरू होगा। मैच के शुरुआती दिन टॉस होगा। इस वजह से पहले दिन आपको सुबह 4ः30 बजे ही उठना पड़ेगा।

भारतीय समयानुसार मैच का पहले सेशन सुबह 5 से 7 बजे तक रहेगा। सुबह 7 बजे से 7ः40 तक लंच टाइम होगा। दूसरा सेशन सुबह 7 बजकर 40 मिनट से 9 बजकर 40 मिनट तक चलेगा। सुबह 9ः40 से 10 बजे तक चायकाल होगा। दिन का आखिरी सेशन भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। कुल जब दिन के 12ः00 बज रहे होंगे तब दिन का खेल समाप्त हो चुका होगा।

भारत के लिए अहम है मैच

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से भारत के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम को हरहाल में इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। अगर भारतीय टीम ऐसा नहीं कर पाती तो WTC 2025 फाइनल में पहुंचने का भारत का सपना टूट सकता है। भारतीय टीम ने पिछले दो दौरे पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात दी थी। अब लगातार तीसरी बार भारतीय टीम जीत की हैट्रिक लगा सकती है।

Also Read
View All

अगली खबर