15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ind vs SA: सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, फिर फ्लॉप होने पर भी नहीं टूटा घमंड, दिया अटपटा बयान

Suryakumar Yadav: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम एक कैलेंडर वर्ष में सबसे कम औसत से रन बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। उन्होंने पिछली 10 पारियों से कोई अर्धशतक नहीं लगाया है। धर्मशाला में भी वह फ्लॉप रहे। इसके बावजूद उन्हें लगता है कि वह आउट ऑफ फॉर्म नहीं हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Dec 15, 2025

Suryakumar Yadav

भारतीय टी20 टीम के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/CricCrazyJohns)

Suryakumar Yadav: भारत ने धर्मशाला में रविवार को खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से रौंदा है। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भले ही भारत ने मैच जीत लिया है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फ्लॉप रहे। वह 11 गेंदों पर महज 12 रन बना सके। इसके साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। ज्ञात हो कि वह लंबे समय से बल्लेबाजी में फैंस को प्रभावित नहीं कर सके हैं। पिछले 10 टी20 मुकाबलों में उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। इसके बावजूद उन्होंने बेहद ही अटपटा बयान दिया है।

सूर्या के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव बतौर कप्तान एक टी20 इंटरनेशनल कैलेंडर वर्ष में सबसे कम बैटिंग औसत (कम से कम 200 रन) वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस साल महज 14.20 के औसत से रन बनाए हैं। इस मामले में शीर्ष पर रवांडा के कप्तान क्लिंटन रुबागूम्या हैं, जिन्होंने 2022 में सिर्फ 12.52 के औसत से रन बनाए थे। सूर्या के बाद तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम हैं, जिन्होंने 2024 में 15.56 के औसत से रन बनाए थे।

तीन मैचों में बनाए सिर्फ 29 रन

सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि पिछले मुकाबले में मिली हार से टीम को बहुत कुछ सीखने को मिला है। सूर्या का कहना है कि वह आउट ऑफ फॉर्म नहीं हैं। बता दें कि इस सीरीज में सूर्या अब तक तीन मैचों की तीन पारियों में सिर्फ 29 रन बना सके हैं। पहले टी20 में उन्होंने 12, दूसरे में 5 और तीसरे में 12 रन बनाए हैं।

'पिछले मैच में मिली हार से बहुत कुछ सीखा'

सूर्या ने कहा कि मुझे लगता है कि यह खेल बहुत कुछ सिखाता है। आप कैसे वापसी करते हैं, यह मायने रखता है। पिछले मैच में मिली हार से बहुत कुछ सीखने को मिला। हम बुनियादी चीजें करना चाहते थे, जो हम कटक में की थीं और नतीजे हमारे पक्ष में रहे थे। हमने गेंदबाज साथ एक टीम मीटिंग भी की। प्रैक्टिस सेशन में हमने वही चीजें करने का प्रयास किया। हमने बहुत ज्यादा अलग-अलग करने का प्रयास नहीं किया।

'आउट ऑफ फॉर्म नहीं हूं, बस रन नहीं बन रहे'

सूर्या ने आगे अपनी फॉर्म को लेकर कहा कि मैं नेट्स में बहुत अच्छी बैटिंग कर रहा हूं। मैं हर वो चीज करने की कोशिश कर रहा हूं, जो मेरे कंट्रोल में है। जब मौका आएगा, जब रन बनने होंगे तो वे जरूर बनेंगे। हां, मैं रनों की तलाश में हूं, लेकिन आउट ऑफ फॉर्म नहीं हूं, बस रन नहीं बन रहे हैं।