BPL Matches Cancelled due to Khaleda Zia dies: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन की वजह से BPL T20 में आज मंगलवार को खेले जाने वाले दोनों मैच कैंसिल कर दिए हैं।
BPL Matches Cancelled due to Khaleda Zia dies: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का अचानक मंगलवार को ढाका के एक अस्पताल में निधन हो गया। बांग्लादेश के लिए यह राष्ट्रीय शोक का समय है। जिया के निधन की वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को गहरा सदमा लगा है, क्योंकि उनके परिवार ने देश के क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके निधन की वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मंगलवार को खेले जाने वाले मैचों को स्थगित कर दिया है। बोर्ड ने एक्स पोस्ट में इसकी पुष्टि की है। साथ ही कहा है कि बदले हुए शेड्यूल की घोषणा सही समय पर की जाएगी।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि बीसीबी इस देश में क्रिकेट की तरक्की के लिए खालिदा जिया के आशीर्वाद को शुक्रिया के साथ याद करता है। उन्होंने अपने कार्यकाल में बांग्लादेश क्रिकेट के विकास में अहम योगदान दिया। उनके सहयोग के कारण ही देश में क्रिकेट की संरचना में सुधार और देश भर में क्रिकेट के विकास को मदद मिली। उनके सपने और हौसलों ने आज खेल में हो रही तरक्की का रास्ता बनाने में मदद की।
बोर्ड ने कहा कि देश के शोक और बेगम खालिदा जिया की विरासत के सम्मान में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मंगलवार के मैच स्थगित करने की घोषणा की जाती है। मैचों को रीशेड्यूल किया जाएगा। मैचों की नई तारीखों की जानकारी सही समय पर दी जाएगी। बता दें कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मंगलवार को दो मैच खेले जाने थे। सिल्हट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच 12:30 बजे से सिल्हट टाइटंस और चटगांव रॉयल्स के बीच, जबकि दूसरा मैच ढाका कैपिटल्स और रंगपुर राइडर्स के बीच शाम 5:30 बजे से खेला जाना था।
बता दें कि खालिदा जिया बांग्लादेश की 1991 से 1996 तक और 2001 से 2006 तक दो बार प्रधानमंत्री रहीं। वह बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं। जिया के छोटे बेटे अराफात रहमान कोको को क्रिकेट से बहुत लगाव था। उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट को फर्श से अर्श तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।