क्रिकेट

Champions Trophy 2025: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, भारत-पाक समेत कई मैचों लिए अतिरिक्त टिकटों की बिक्री का ऐलान, जानें कब-कहां से खरीदें

India vs Pakistan Champions Trophy 2025 Additional Tickets:चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्‍तान समेत टीम इंडिया के सभी मैचों के लिए आईसीसी ने अतिरिक्‍त टिकटों की बिक्री का ऐलान किया है। ये टिकट आज रविवार भारतीय समयानुसार, दोपहर 1:30 बजे से आईसीसी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

2 min read
Feb 16, 2025

India vs Pakistan Champions Trophy 2025 Additional Tickets: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए आईसीसी की ओर से गुड न्‍यूज आ रही है। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत के तीन ग्रुप मैचों और चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल के लिए अतिरिक्त टिकट जारी करने का ऐलान किया है। ये टिकट रविवार को भारतीय समयानुसार, दोपहर 1:30 बजे या 12 बजे (गल्फ स्टैंडर्ड टाइम) से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। फैंस टिकट बुक कराने के लिए दिए गए समय पर आईसीसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

आईसीसी ने दी ये जानकारी

आईसीसी की ओर से जानकारी देते हुए कहा गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले ग्रुप मैच के लिए अतिरिक्‍त टिकट उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को होने वाले बड़े मुकाबले और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए भी टिकट मिलेंगे। वहीं, 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए भी सीमित संख्या में टिकट उपलब्ध होंगे। जबकि 9 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल के टिकट पहले सेमीफाइनल के बाद जारी किए जाएंगे।

19 दिनों में 15 रोमांचक मुकाबले

बता दें ये टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान में शुरू होगा और कुल 8 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। 19 दिनों में 15 रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 2017 के बाद पहली बार हो रहा है, जब पाकिस्तान ने भारत को हराकर पहली बार खिताब जीता था।

भारत 20 फरवरी को खेलेगा पहला मैच

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। 2017 की उपविजेता और दो बार की चैंपियन भारतीय टीम 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद 23 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी।

Also Read
View All

अगली खबर