
Australia Cricket Team, Champions trophy 2025: आईसीसी टूर्नामेंट की बात हो और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बात ना हो ऐसा हो नहीं सकता। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने क्रिकेट जगत पर एकक्षत्र राज किया, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया की टीम में दम-खम नज़र नहीं आ रहा है। स्टीव स्मिथ की अगुआवई वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में काफी कमजोर दिख रही है। हाल ही में खत्म हुई श्रीलंका के खिलाफ 2 मैच की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम का सूपड़ा साफ़ होना चिंता का विषय है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, कप्तान पैट कमिंस ने चोट के कारण नाम वापिस ले लिया जिससे टीम के गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव में की कमी साफ नजर आ रही है। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में टीम में मौजूद सीन एबॉट, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, तनवीर संघा में अनुभव की कमी देखने को मिलती है।
स्टीवन स्मिथ की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का मजबूत पक्ष बल्लेबाजी है, उनके खेमे में इस वक्त ताबड़तोड़ स्टार्ट देने का जिम्मा ट्रैविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट के कंधो पर है, वही मध्यक्रम को संभालने का जिम्मा जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीवन स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पर रहेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े इवेंट से मारकस स्टोइनिस जैसे ऑलराउंडर का सन्यास ले लेना एक बेहद चौकाने वाला फैसला था। अब उनके स्थान पर युवा र्आरोन हार्डी और और अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अपने दम पर मैच जिताने का मादा रखते है।
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा
Published on:
16 Feb 2025 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
