1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICC Champions Trophy 2025: स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम उठा सकती है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ख़िताब

Australia Cricket Team, Champions trophy 2025: कुछ दिनों में ही चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। इस बीच क्रिकेट फैंस ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को लेकर काफी चिंतित हैं। क्या इस बार स्मिथ का कुछ कमाल कर पाएंगे या नहीं आइए बताते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Nihar Sharma

Feb 16, 2025

Australia Cricket Team

Australia Cricket Team, Champions trophy 2025: आईसीसी टूर्नामेंट की बात हो और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बात ना हो ऐसा हो नहीं सकता। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने क्रिकेट जगत पर एकक्षत्र राज किया, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया की टीम में दम-खम नज़र नहीं आ रहा है। स्टीव स्मिथ की अगुआवई वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में काफी कमजोर दिख रही है। हाल ही में खत्म हुई श्रीलंका के खिलाफ 2 मैच की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम का सूपड़ा साफ़ होना चिंता का विषय है।

तेज गेंदबाजी आक्रमण चिंता का विषय

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, कप्तान पैट कमिंस ने चोट के कारण नाम वापिस ले लिया जिससे टीम के गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव में की कमी साफ नजर आ रही है। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में टीम में मौजूद सीन एबॉट, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, तनवीर संघा में अनुभव की कमी देखने को मिलती है।

अनुभवी मध्यक्रम ऑस्ट्रेलिया टीम की ताकत

स्टीवन स्मिथ की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का मजबूत पक्ष बल्लेबाजी है, उनके खेमे में इस वक्त ताबड़तोड़ स्टार्ट देने का जिम्मा ट्रैविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट के कंधो पर है, वही मध्यक्रम को संभालने का जिम्मा जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीवन स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पर रहेगा।

ऑलराउंडर्स को दिखाना होगा दम

चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े इवेंट से मारकस स्टोइनिस जैसे ऑलराउंडर का सन्यास ले लेना एक बेहद चौकाने वाला फैसला था। अब उनके स्थान पर युवा र्आरोन हार्डी और और अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अपने दम पर मैच जिताने का मादा रखते है।

तारीखमैच विवरणसमयस्थान
22 फ़रवरी 2025ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड2.30 pmलाहौर
25 फ़रवरी 2025ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका2.30 pmरावलपिंडी
28 फ़रवरी 2025अफ़गानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया2.30 pmलाहौर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वाड

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा