क्रिकेट

Champions Trophy 2025, PAK vs NZ: लॉकी फर्ग्यूसन की जगह कौन कराएगा न्यूजीलैंड की नैया पार, जानिए कैसी होगी प्लेइंग-11

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कुल तीन मुकाबले हुए हैं। इनमें पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 2 मुकाबलों में जीत जबकि एक मैच में हार झेलनी पड़ी है।

2 min read
Feb 18, 2025

Pakistan vs New Zealand: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड एक संतुलित टीम के तौर पर उतर रही है, जिसके पास शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम है।

मिचेल सैंटनर की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम अनुभवी और युवा खिलाड़ियों से सुसज्जित है। उनकी टीम में केन विलियम्सन, रचिन रवींद्र और डेवन कॉन्वे जैसे बल्लेबाज है, वहीं मैट हेनरी और विलियम ओ'रुर्के जैसे गेंदबाज है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम जब मैदान पर उतरेगी तो उसकी निगाहें जीत पर होगी।

हालाकि टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर चोट के कारण लॉकी फर्ग्यूसन का टूर्नामेंट से बाहर होना न्यूजीलैंड के लिए किसी झटके से कम नहीं। उनकी जगह कीवी टीम में तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को शामिल किया गया है, लेकिन वह पाकिस्तान के खिलाफ टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इन सबके बावजूद कीवी टीम संतुलित नजर आ रही है।

रचिन रवींद्र और डेवन कॉन्वे बतौर ओपनर कीवी टीम को मजबूत प्रदान करेंगे, जबकि तीसरे नंबर पर अनुभवी केन विलियम्सन होंगे। मध्य क्रम में डेरिल मिचेल, विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम जैसे खिलाड़ी होंगे, जो स्ट्राइक रोटेट करने और तेजी से रन बनाने माहिर है। छठे नंबर ग्लेन फिलिप्स और 7वें नंबर माइकल ब्रेसवेल तेजी से रन जुटाने की काबिलियत रखते हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी विलियम ओ'रुर्के, मैट हेनरी और जैकब डफी संभालते हुए नजर आ सकते हैं। स्पिन में कप्तान मिचेल सैंटनर और रचिन रवींद्र के कंधों पर विरोधी टीम के खिलाड़ियों को अपनी स्पिन से नचाने की जिम्मेदारी होगी।

PAK vs NZ ODI: हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कुल तीन मुकाबले हुए हैं। इनमें पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 2 मुकाबलों में जीत जबकि एक मैच में हार झेलनी पड़ी है।

वहीं, दोनों टीमों के बीच कुल 118 वनडे मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 61 मैच जीत जबकि 53 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 3 मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है और एक मुकाबला टाई रहा था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग- 11

मिचेल सैंटनर (कप्तान) रचिन रवींद्र, डेवन कॉन्वे, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, विलियम ओ'रुर्के, मैट हेनरी और जैकब डफी।

Updated on:
18 Feb 2025 06:32 pm
Published on:
18 Feb 2025 06:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर