क्रिकेट

Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए प्राइज मनी का ऐलान, ICC इनाम के तौर पर बटेंगा 60 करोड़ रुपये, जानें किसे मिलेगा कितना पैसा

ICC Prize Money: चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाली हर टीम को प्राइज मनी मिलेगा। सभी आठ टीमों को इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 125000 डॉलर यानि लगभग 1.09 करोड़ रुपये दिये जाएंगे। आईसीसी इस टूर्नामेंट में कुल 6.9 मिलियन डॉलर यानि लगभग 60 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि बांटेगा।

2 min read
Feb 14, 2025

Champions Trophy 2025, Prize Money announced: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर यह आईसीसी टूर्नामेंट सात साल बाद वापसी कर रहा है और इसका पहला मुक़ाबला 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस मेगा टूर्नामेंट की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है।

आईसीसी के मुताबिक इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 2.24 मिलियन डॉलर यानि लगभग 19.46 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं रनरअप को 1.12 मिलियन डॉलर यानि करीब 9.73 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे। इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को भी प्राइज मनी मिलेगा। सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीमों को 560,000 डॉलर यानि लगभग 4.86 करोड़ रुपये मिलेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किस टीम को मिलेगा कितना पैसा -
विजेता
– 19.46 करोड़
उपविजेता – 9.73 करोड़
सेमीफाइनलिस्ट – 4.86 करोड़
5वें और 6वें स्थान – 3.04 करोड़
7वें और 8वें स्थान – 1.22 करोड़
प्रत्येक मैच के लिए – 29.53 लाख

इसके अलाव ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली टीमों पर भी धन वर्षा होगी। ग्रुप स्टेज में हर मैच जीतने पर टीम को 34000 डॉलर यानि लगभग 29.53 लाख रुपये मिलेंगे। जबकि पांचवें एवं छठे स्थान पर रहने वाली टीम को 3,50000 डॉलर यानि लगभग 3.04 करोड़ रुपये मिलेंगे। सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीम को 140000 डॉलर यानि लगभग 1.22 करोड़ रुपये मिलेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाली हर टीम को प्राइज मनी मिलेगा। सभी आठ टीमों को इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 125000 डॉलर यानि लगभग 1.09 करोड़ रुपये दिये जाएंगे। आईसीसी इस टूर्नामेंट में कुल 6.9 मिलियन डॉलर यानि लगभग 60 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि बांटेगा।

1996 के बाद पाकिस्‍तान पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कहा, "आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण का प्रतिनिधित्व करता है, एक टूर्नामेंट को पुनर्जीवित करना जो वनडे प्रतिभा के शिखर को उजागर करता है, जहां हर मैच महत्वपूर्ण है। पर्याप्त पुरस्कार खेल में निवेश करने और हमारे कार्यक्रमों की वैश्विक प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए आईसीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।” उल्लेखनीय है कि आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफ़ी शीर्ष आठ टीमों के बीच हर चार साल में खेली जाती है। वहीं महिला चैंपियंस ट्रॉफी पहली बार 2027 में टी20 प्रारूप में खेली जाएगी।

Updated on:
14 Feb 2025 02:18 pm
Published on:
14 Feb 2025 01:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर