CSK vs KKR Highlights: IPL 2025 के 25वें मुकाबले में केकेआर ने सीएसके को उसके घर चेपॉक में 8 विकेट से पीटकर एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जबकि इस हार के साथ सीएसके के नाम भी शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
CSK vs KKR Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 25वां मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 103 रन स्कोर बोर्ड पर टांग सकी। इसके जवाब में केकेआर ने लक्ष्य को सिर्फ 10.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल करते 8 विकेट से जीत दर्ज की। केकेआर ने जहां अपने नाम आईपीएल इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है तो वहीं, सीएसके के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।
9.4 ओवर - आरसीबी बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2015 (टी: 112)
9.4 ओवर - एसआरएच बनाम एलएसजी, हैदराबाद, 2024 (टी: 166)
10.1 ओवर - केकेआर बनाम सीएसके, चेन्नई, 2025 (टी: 104)*
(नोट: आरसीबी बनाम केकेआर का मैच बारिश के कारण छोटा हो गया था।)
पहली बार सीएसके ने अपने आईपीएल इतिहास में लगातार पांच गेम हारे हैं और यह भी पहली बार है कि सीएसके ने एक सीज़न में चेपक में लगातार तीन मैच भी हारे हैं। आईपीएल में बची हुई गेंदों के मामले में यह सीएसके की सबसे बड़ी हार का अंतर है।
आईपीएल 2025 में सीएसके ने अपने पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया था, लेकिन इसके बाद एक-एक कर लगातार पांच मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में सिर्फ दो अंकों के साथ 9वें पायदान पर है। सीएसके को दूसरे मैच में आरसीबी ने 50 रन से हराया, तीसरे में राजस्थान ने 6 रन से, चौथे में दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रन से, पांचवें में पंजाब ने 18 रन से और अब छठे मैच में केकेआर ने 8 रन से शिकस्त दी है।