
Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders, IPL 2025: सुनील नरेन के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उनके ही घरेलू मैदान पर 8 विकेट से पराजित कर दिया। केकेआर ने यह मुकाबला 50 गेंद शेष रहते जीत लिया, जिससे उनके नेट रन रेट में भारी सुधार हुआ और टीम अंक तालिका में छठे स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गई।
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर मात्र 103 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता ने 10.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने 18 गेंदों में पाँच छक्के और दो चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 44 रन बनाए। उनके अलावा क्विंटन डिकॉक ने 16 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 23 रन, कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 17 गेंदों में नाबाद 20 रन और रिंकू सिंह ने 12 गेंदों में नाबाद 15 रनों का योगदान दिया।
केकेआर को पहला झटका अंशुल कंबोज ने दिया, जिन्होंने क्विंटन डिकॉक को क्लीन बोल्ड किया। डिकॉक ने सुनील नरेन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 46 रनों की अहम साझेदारी की। इसके बाद नूर अहमद ने सुनील नरेन को बोल्ड कर केकेआर को दूसरा झटका दिया। नरेन बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे थे और अर्धशतक के करीब थे, लेकिन नूर ने उन्हें पचासा पूरा करने से रोक दिया। इसके बाद रहाणे और रिंकू सिंह ने संयमपूर्ण बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुँचा दिया। चेन्नई के लिए अंशुल कंबोज और नूर अहमद ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले, चेन्नई की पारी में शिवम दुबे ने सबसे अधिक 31 रनों का योगदान दिया, जिसकी बदौलत टीम ने केकेआर को 104 रनों का लक्ष्य दिया। कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को दो-दो विकेट मिले। वहीं मोईन अली और वैभव अरोड़ा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
Published on:
11 Apr 2025 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
