क्रिकेट

Cheteshwar Pujara Retire: 7 हजार से ज्‍यादा रन बनाने वाले इस भारतीय स्‍टार क्रिकेटर ने अचानक क्रिकेट के हर फॉर्मेट से लिया संन्‍यास

Cheteshwar Pujara Retirement: टेस्‍ट क्रिकेट में दीवार के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा ने अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। उन्‍हें लंबे समय से भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही थी।

2 min read
Aug 24, 2025
भारतीय क्रिकेटर चेतेश्‍वर पुजारा। (फोटो सोर्स: IANS)

Cheteshwar Pujara Retirement: राहुल द्रविड़ के बाद टेस्‍ट क्रिकेट में भारत की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अचानक क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्‍यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्‍होंने अपने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर में 7000 से ज्‍यादा रन बनाए थे, लेकिन लंबे समय से इस 37 वर्षीय क्रिकेटर को नजरअंदाज किया जा रहा था, जिसके बाद अब उन्‍होंने अचानक रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। कहा जा सकता है कि राहुल द्रविड़ के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत की एक और दीवार गिर गई है। पुजारा को आखिरी इंटरनेशनल मैच खेले बहुत समय हो गया था।

चेतेश्‍वर पुजारा का अंतरराष्‍ट्रीय करियर

चेतेश्‍वर पुजारा ने 9 अक्टूबर 2010 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने 103 टेस्ट मैचों में 43.60 के औसत से 7195 रन बनाए हैं। वह टेस्ट मैचों में भारत के आठवें सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 19 शतक और 35 अर्द्धशतक हैं। उन्होंने ज़्यादातर टेस्ट खिलाड़ी के रूप में खेला और 2013 में ODI में में डेब्‍यू करने के बाद से केवल 5 एकदिवसीय मैच खेले, जिनमें उन्‍होंन सिर्फ 51 रन बनाए।

पुजारा का घरेलू क्रिकेट करियर

पुजारा का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है। जहां 278 प्रथम श्रेणी मैचों में 21,301 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 51.82 का रहा। प्रथम श्रेणी में उनके बल्‍ले से 66 शतक और 81 अर्धशतक भी आए। वहीं, लिस्‍ट ए में उन्‍होंने 130 मैचों में 57.01 के औसत से 5759 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्‍ले से 16 शतक और 34 अर्धशतक भी आए।  

2023 में खेला था आखिरी टेस्‍ट

पुजारा ने अपना आखिरी टेस्‍ट मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ केनिंगटन ओवल में जून 2023 में खेला था, जिसके बाद से भारतीय टीम में उन्‍हें जगह नहीं मिल रही थी। हालांकि वह टीम में वापसी के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। हाल ही में इंग्‍लैंड के खिलाफ खत्‍म हुई सीरीज में भी टीम में जगह नहीं मिलने पर अब अचानक उन्‍होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास का ऐलान कर दिया है।  

Updated on:
24 Aug 2025 12:07 pm
Published on:
24 Aug 2025 11:45 am
Also Read
View All

अगली खबर