क्रिकेट

IND vs ENG: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की बढ़ी मुसीबत, पहले ही दिन बुरी तरह चोटिल हुआ ये खतरनाक गेंदबाज, छोड़ना पड़ा मैदान

केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले के पहले दिन ही इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। फील्डिंग के दौरान चौका बचाने के प्रयास में डाइव लगाते हुए क्रिस वोक्स को कंधे में चोट लग गई है।

2 min read
Aug 01, 2025
Chris Woakes leaves the field after getting injured. (Photo: ESPNcricinfo)

Chris Woakes, India vs England 5th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुक़ाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज क्रिस वोक्‍स बुरी तरह चोटिल हो गए हैं और वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए हैं। वोक्‍स की इस मैच में वापसी होगी या नहीं इसको लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।

ये भी पढ़ें

ENG vs IND Day 1 Highlights: करुण नायर के अर्धशतक से संभला भारत, पहले दिन बनाए छह विकेट खोकर बनाए 204 रन

डाइव लगाते हुए वोक्स हुए चोटिल

भारतीय पारी के 57वें ओवर के दौरान जिसे जेमी ओवरटन की गेंद पर करुण नायर ने बेहतरीन शॉट लगाया, गेंद सीधा मिड ऑफ पर सीमा रेखा के पास गई। वोक्स ने इसे दौड़ते हुए रोकने की कोशिश की और डाइव लगाई। लेकिन डाइव के दौरान वोक्स को कंधे में चोट लग गई। जिसकी वजह से वह बाउंड्री रोप के दूसरी साइड कंधा पकड़कर बैठ गए। इसके बाद फिजियो मैदान पर आए और वोक्स को बाहर ले गए।

इंग्लैंड की चिंताएं बढ़ीं, ऑलराउंड भूमिका में थे वोक्स

अब तक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड या टीम मैनेजमेंट की ओर से क्रिस वोक्स की इंजरी पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। लेकिन जिस तरह से वह मैदान से बाहर गए, उससे इंग्लैंड के फैंस जरूर चिंतित होंगे। क्रिस वोक्स टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से उपयोगी साबित होते रहे हैं। ऐसे में उनका बाहर जाना इंग्लैंड के लिए डबल ब्लो हो सकता है। उन्होंने मैच में अब तक 14 ओवर में गेंदबाज़ी की है और 1 विकेट भी लिया है।

ओवल टेस्ट के पहले दिन का हाल -

इस टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा और सिर्फ 64 ओवर का खेल ही हो सका। इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने लंच तक दो विकेट खोकर 72 रन बना लिए। लंच के समय साई सुदर्शन 25 और कप्तान शुभमन गिल 15 रन बनाकर क्रीज पर थे। लेकिन इसके बाद भारत को एक के बाद एक चार झटके लगे। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट पर 204 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर करुण नायर 52 और वॉशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर टिके हुए हैं। यशस्वी जायसवाल (2), केएल राहुल (14), शुभमन गिल, साई सुदर्शन (38), रवींद्र जडेजा (9) और ध्रुव जुरेल (19) जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया। वहीं इंग्लैंड की तरफ से गस एटकिंसन और जोश टंग ने दो-दो विकेट लिए।

Also Read
View All

अगली खबर