CSK vs RR: IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।
CSK vs RR: IPL 2025 का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। हालाकि इस मुकाबले में दोनों टीमों की हार-जीत से प्लेऑफ सिनेरियो पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसकी वजह यह है कि दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में दोनों टीमें अपना सम्मान बचाने के इरादे से मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ेंगी। चेन्नई सुपर किंग्स जहां आईपीएल पॉइंट्स टेबल में 12 मैच में 6 अंक लेकर सबसे निचले पायदान पर है, वहीं राजस्थान रॉयल्स 13 मैच में 6 अंक के साथ 9वें नंबर पर है।
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा राजस्थान रॉयल्स पर भारी रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 16 मैच जीत हासिल की है, वहीं उसे 14 मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है।
मौजूदा सीजन के 11वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत गुवाहाटी में हुई थी। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हराया था। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए थे, जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी थी।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रही है। यहां का मैदान छोटा होने की वजह से बल्लेबाजों को खूब रास आता है। छोटी बाउंड्री की वजह से टीम को 200 रन का आंकड़ा पार करने में कठिनाई नहीं होती है। यहां अब तक IPL के कुल 94 मुकाबले खेले गए हैं, जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 45 मैच में जीत हासिल हुई है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 48 मैच में विजय मिली है। इस मैदान पर एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है। इस मैदान पर टॉस जीतना अच्छा साबित हो सकता है, क्योंकि टॉस जीतने वाली टीम ने अरुण जेटली स्टेडियम में 47 मैच जीते हैं, जबकि टास हारने वाली टीम ने 46 मुकाबलों में जीत हासिल की है।