8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025: दिल्ली और मुंबई में से किसे मिलेगा प्लेऑफ का टिकट? जानें किसकी संभावना सबसे ज्यादा

MI and DC Playoff Qualification Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ में 3 टीमें पहुंच चुकी हैं और चौथी टीम के लिए अब 3 टीमों के बीच मुकाबला होगा।

2 min read
Google source verification
DC vs MI

IPL 2025 में प्लेऑफ के लिए आखिरी स्थान के लिए MI vs DC मैच सबसे अहम (फोटो क्रेडिट-IPL)

IPL 2025 Playoff Teams: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं। अब तक 4 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर भी हो चुकी हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स में से कोई एक टीम प्लेऑफ की चौथी सीट पर कब्जा कर सकता है। चलिए जानते हैं किस टीम का दावा सबसे ज्यादा मजबूत है और कौन सी टीम आसानी से अगले दौर में जगह बना सकती हैं। फिलहाल मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने 12-12 मैच खेल लिए हैं तो लखनऊ ने सिर्फ 11 मैच खेले हैं।

मुंबई इंडियंस का क्वालीफिकेशन समीकरण

5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने सीजन के दूसरे हाफ में लय पकड़ी और लगातार मैचों में जीत हासिल कर टॉप 4 में बनी हुई है। शुरुआत में इस टीम को प्लेऑफ से बाहर माना जा रहा था लेकिन लगातार 6 मैच जीतकर ये टीम प्लेऑफ की दावेदारों में शामिल हो गई। अब एमआई को दिल्ली और पंजाब किंग्स के साथ मुकाबला करना है। अगर उन्हें प्लेऑफ में जगह बनानी है तो दोनों मैच जीतने होंगे।

दिल्ली कैपिटल्स का क्वालीफिकेशन समीकरण

इस सीजन लगातार 4 मैच जीतकर अपना दमदार प्रदर्शन दिखाने वाली दिल्ली कैपिटल्स दूसरे हाफ में लड़खड़ा गई। टीम को पिछले 6 मैचों में से सिर्फ 1 में जीत मिली है। दिल्ली एक समय सबसे आगे और टॉप पर थी लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से वह अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। दिल्ली को भी पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के साथ मुकाबला करना है। अगर मुंबई और दिल्ली में से जो भी टीम पंजाब को हराती है, उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी। हालांकि दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला किसी नॉकआउट मैच से कम नहीं होने वाला है।

लखनऊ का क्वालीफिकेशन समीकरण

अंक तालिका में 7वें स्थान पर मौजूद लखनऊ सुपरजायंट्स के प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें अभी भी बची हुई हैं। पंजाब किंग्स अगर दिल्ली और मुंबई को हरा दे तो दोनों टीमों के मैक्सिमम अंक 16 हो पाएंगे। अगर दिल्ली पंजाब से हार जाए और मुंबई को हरा दे तो लखनऊ के अगले दौर में पहुंचने की संभावना ज्यादा बढ़ जाएगी। हालांकि उसके लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को बचे हुए अपने तीनों मैच जीतने होंगे। और अगर मुंबई इंडियंस भी 2 में से एक मैच जीत लेती है तो लखनऊ को अपना नेट रनरेट भी बेहतर करना होगा।

ये भी पढ़ें: एक मैच के रिजल्ट से कैसे 3 टीमों को मिला प्लेऑफ का टिकट? 5 प्वाइंट्स में समझें पूरा गणित