डेन वान निएकेर्क साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की 2016 से 2021 तक कप्तान रहीं। 2009 में उन्होंने डेब्यू किया और 2023 में संन्यास ले लिया। वह वनडे क्रिकेट में 100 विकेट हासिल करने वाली साउथ अफ्रीका की पहली खिलाड़ी हैं।
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी वूमेंस क्रिकेट वर्ल्डकप से पहले साउथ अफ्रीका की पूर्व कप्तान डेन वान निएकेर्क ने रिटायरमेंट से वापसी का ऐलान किया है। वह क्रिकेट वर्ल्डकप से पहले साउथ अफ्रीकी की ट्रेनिंग कैंप में भी शामिल हो गई हैं। निएकेर्क ने मार्च 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन अब वह भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले महिला क्रिकेट वर्ल्डकप में हिस्सा लेने के लिए वापसी के लिए तैयार हैं।
साउथ अफ्रीका की पूर्व कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम पर कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास से वापस आने का फैसला किया है। इस समय ने मुझे याद दिलाया है कि मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व करना कितना मिस किया है और मैं एक बार फिर वह मौका पाने के लिए अपना सब कुछ देने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।"
डेन वान निएकेर्क ने साउथ अफ्रीका के लिए 194 मैच खेले हैं, जिसमें 107 वनडे, 86 टी20 और 1 टेस्ट मैच शामिल हैं। उन्होंने अपने करियर में 4,074 रन बनाए हैं और 204 विकेट भी चटकाए हैं। लिए। निएकेर्क ने साउथ अफ्रीका महिला टीम की 50 वनडे और 30 टी20 मैचों में कप्तानी भी की। इस दौरान उन्होंने 29 वनडे और 15 टी20 मैचों में दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई। वह साउथ अफ्रीका महिला टीम में व्हाइट बॉल क्रिकेट की मुख्य खिलाड़ी रहीं लेकिन कोरोना काल में चोट ने उनके करियर को ज्यादा लंबा नहीं चलने दिया।
2020 में डेन वान निएकेर्क के पीठ में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह उस साल ज्यादातर मैचों से बाहर रहीं। जब इस चोट से उभरीं तो साल 2022 में न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी विश्व कप से ठीक पहले उनके घुटने में चोट लग गई, जिसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। टीम में वापसी की उम्मीद से 32 साल की ऑलराउंडर ने देश से माफी मांगी और फिर से साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद जताई।