क्रिकेट

DC vs RCB: केएल राहुल अर्द्धशतक से चूके, दिल्ली कैपिटल्स का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आसान लक्ष्य

DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 के 46वां मैच में आमने-सामने हैं।

2 min read
Apr 27, 2025

DC vs RCB: IPL 2025 का 46वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आसान लक्ष्य दिया। दिल्ली की तरफ से केएल राहुल ने थोड़ा धीमा अंदाज में खेलते हुए 39 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 41 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाकर दिल्ली को 150 के पार पहुंचाया।

शुरुआत तो गजब की थी दिल्‍ली कैपिटल्‍स की। जिस तरह से पहले तीन ओवर खेले गए थे। लेकिन इसके बाद तो मध्‍य ओवरों में करुण नायर और फाफ डुप्‍लेसी के विकेट गिरने के बाद रन रेट गिरा था और जिम्‍मेदारी अब केएल राहुल और कप्‍तान अक्षर पटेल पर थी। अक्षर तो जल्‍दी आउट हुए लेकिन दो अहम विकेट भुवनेश्‍वर कुमार झटक ले गए, जहां पर उन्‍होंने अहम समय पर केएल राहुल और ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स को आउट कर दिया। बाकी बची कहानी भुवी ने इस बीच आशुतोष का विकेट लेकर भी खत्‍म कर दी।

दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों अभिषेक पोरेल ने 11 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 28 रन ठोके। फाफ डुप्‍लेसी थोड़ा धीमे रहे। डुप्‍लेसी ने 26 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 22 रन बनाये। करुण नायर चार और कप्तान अक्षर पटेल 15 रन बनाकर आउट हुए। विपरन निगम छह गेंदों पर एक छक्के की मदद से 12 रन बनाकर रन आउट हुए। दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी पांच ओवरों में 54 रन जोड़े और चार विकेट गंवाए।

भुवनेश्वर कुमार ने चटकाए तीन विकेट

वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि जोस हेजलवुड ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट झटके। उनके अलावा क्रुणाल पंड्या और यश दयाल को 1-1 सफलता नसीब हुई।

Also Read
View All

अगली खबर