
शतक लगाने के बाद बल्ला उठाते देवदत्त पडिक्कल। (फोटो सोर्स: एक्स@/LucknowIPL)
Karnataka vs Puducherry in VHT 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के चौथे राउंड में आज 31 दिसंबर को एलीट ग्रुप में कर्नाटक और पुडुचेरी के बीच अहमदाबाद के एडीएसए रेलवे क्रिकेट ग्राउंड में मुकाबला खेला जा रहा है। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए पहले विकेट के लिए 228 रन की साझेदारी की है। मयंक अग्रवाल ने 124 गेंदों पर 15 चौके और 2 छक्के की मदद से 132 रन की शानदार शतकीय पारी खेली है तो देवदत्त पडिक्कल 116 गेंदों पर 10 चौके और चार छक्कों की मदद से 113 बनाए। दोनों ओपनर के शतकों के दम पर कर्नाटक की टीम ने निर्धारित ओवर में 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 363 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक को सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल ने काफी सधी हुई और शानदार शुरुआत दी। कर्नाटक का पहला विकेट 37.5 ओवर में 228 के स्कोर पर देवदत्त पडिक्कल के रूप में गिरा। पडिक्कल 113 के निजी स्कोर पर जयंत यादव के हाथों कैच एंड बोल्ड आउट हुए। इसके बाद दूसरा विकेट मयंक यादव के रूप में 41.4 ओवर में 266 के स्कोर पर गिरा।
मयंक 132 रन बनाकर सिदक सिंह का शिकार हुए। फिर स्मरन रविचंद्रन (21) 322 के स्कोर पर और विशाल खोकर और मनवंथ कुमार (3) 338 के स्कोर पर वर्थ वघानी का शिकार बने। करुण नायर ने 34 गेंदों पर चार चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन और अभिनव मनोहर ने सिर्फ 6 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 21 रन की कैमियो पारी खेली। कर्नाटक ने पुडुचेरी के सामने 364 रनों को विशाल लक्ष्य रखा है।
Updated on:
31 Dec 2025 01:37 pm
Published on:
31 Dec 2025 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
