31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6,6,6,6,6,6,6… सरफराज खान ने छक्कों की बारिश कर ठोके 157 रन, मुंबई ने बनाया VHT के इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर

Sarfaraz Khan smashed century: सरफराज खान की 200 से ऊपर के स्‍ट्राइक रेट से खेली गई 157 रनों की पारी के दम पर मुंबई ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 444 रन बनाए हैं। ये विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्‍कोर है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Dec 31, 2025

Sarfaraz Khan smashed century

भारतीय बल्‍लेबाज सरफराज खान। (फोटो सोर्स: IANS)

Sarfaraz Khan smashed century: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के चौथे राउंड में आज 31 दिसंबर को मुंबई और गोवा के बीच जयपुर के जयपुरिया विद्यालय मैदान में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 444 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे हैं। ये विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्‍कोर है। इसमें सरफराज खान की अहम भूमिका रही है। उन्‍होंने महज 75 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 14 की मदद से 157 रन बनाए हैं।

यशस्‍वी जायसवाल अर्धशतक से चूके

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उसने 7.5 ओवर में महज 31 के स्‍कोर पर अंगकृष रघुवंशी (11) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद यशस्‍वी जायसवाल और मुशीर खान के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई। 20.2 ओवर में 101 के स्‍कोर पर दूसरा विकेट यशस्‍वी (46) के रूप में गिरा। फिर सरफराज खान क्रीज पर उतरे और भाई मुशीर खान के साथ गेंदबाजों की जमकर खबर ली। मुशीर 60 रन बनाकर आउट हुए।

सरफराज ने लगाई 23 बाउंड्री

मुंबई के 194 पर शीर्ष तीन विकेट गिरने के बाद भी सरफराज ने गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी। जबकि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। 340 के स्‍कोर पर मुंबई को छठे विकेट के रूप में सरफराज के आउट होने से सबसे बड़ा झटका लगा। सरफराज ने महज 75 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 14 छक्‍कों के साथ 200 से ऊपर के स्‍ट्राइक रेट से 157 रन बनाए। उनके जाने के बाद हार्दिक तमोरे ने 28 गेंदों पर 53 रन की पारी खेलते हुए मुंबई को 444 के स्‍कोर तक पहुंचाया।

मुंबई ने बनाया VHT का चौथा सबसे बड़ा स्‍कोर

574/6- बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश (2025)
506/2- तमिलनाडु बनाम अरुणाचल प्रदेश (2022)
457/4- मुंबई बनाम पुडुचेरी (2021)
444/8- मुंबई बनाम गोवा (2025*)
427/6- महाराष्‍ट्र बनाम मनीपुर (2023)


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग