क्रिकेट

DC vs SRH: हैदराबाद ने 22 छक्कों की मदद से दिल्ली को दिया 267 रनों का लक्ष्य, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 266 रन बनाए हैं। ट्रेविस हेड ने 32 गेंद पर 89 रन बनाए। वहीं अभिषेक शर्मा ने मात्र 12 गेंद पर 46 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए मात्र 38 गेंद पर 131 रनों की साझेदारी की।

less than 1 minute read

Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वे संस्करण का 35वां मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और अंत में शाहबाज अहमद के अर्धशतक की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 267 रनों का लक्ष्य रखा है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 266 रन बनाए हैं। टीम के लिए ट्रेविस हेड ने एक बार फिर ताबड़तोड़ शुरुआत की और मात्र 32 गेंद पर 11 चौके और छह सिक्स की मदद से 89 रन बनाए। वहीं अभिषेक शर्मा ने मात्र 12 गेंद पर छह सिक्स और दो चौके की मदद से 46 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए मात्र 38 गेंद पर 131 रनों की साझेदारी की।

इन दोनों के आउट होने के बाद कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के चलते रनों की गति कुछ कम हो गई। इस दौरान हेनरिच क्लासेन और एडेन मार्करम सस्ते पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद नीतीश रेड्डी और शाहबाज अहमद ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

रेड्डी ने 27 गेंद पर दो चौके और दो सिक्स की मदद से 27 और शाहबाज 29 गेंदों पर दो चौके और पांच सिक्स के सहारे 59 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 55 रन देकर चार विकेट लिए।

Published on:
20 Apr 2024 09:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर