क्रिकेट

दीप्ति शर्मा के इस तूफानी छक्के से लंदन स्पिरिट बनी द हंड्रेड चैंपियन, शॉट देख हर कोई हैरान, वीडियो

Deepti Sharma Hit a Six: वुमेंस द हंड्रेड का खिताब लंदन स्पिरिट ने जीता है। भारतीय हरफनमौला दीप्ति शर्मा ने उस समय छक्‍का लगाकर टीम को चैंपियन बनाया, जब टीम को तीन गेंद पर चार रन की दरकार थी। दीप्ति विनिंग शॉट देखकर हर कोई हैरान रह गया।

less than 1 minute read

Deepti Sharma Hit a Six: लंदन स्पिरिट ने वुमेंस द हंड्रेड टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में वेल्श फायर को दो गेंद शेष रहते हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया है। मैच के अंत में भारतीय हरफनमौला दीप्ति शर्मा महफिल लूटने में सफल रहीं। लंदन स्पिरिट की टीम को जीत के लिए आखिरी तीन गेंदों पर चार रनों की जरूरत थी, स्‍ट्राइक पर खड़ीं दीप्ति ने हेली मैथ्यूज की गेंद पर आगे बढ़ते हुए लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ते हुए लंदन स्पिरिट चैंपियन बनाया। उनकी बल्‍लेबाजी का बेबाक अंदाज देख लंदन स्पिरिट के डग आउट में हर कोई हैरान रह गया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, वेल्श फायर ने निर्धारित 100 गेंदों पर 8 विकेट खोकर 115 रन बनाए। वेल्‍स के लिए जेस जोनासेन ने सबसे ज्‍यादा 54 रनों की पारी खेली। 116 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी लंदन स्पिरिट की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। हालांकि सलामी बल्‍लेबाज जॉर्जिया रेडमेयने (34) हे एक छोर संभाले रखा। वह 89वीं गेंद पर 104 के स्कोर पर आउट हुईं तो लंदन स्पिरिट मुश्किल में फंसती नजर आई, लेकिन दीप्ति शर्मा ने 16 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेल टीम को खिताब दिलाया।

Published on:
19 Aug 2024 08:51 am
Also Read
View All

अगली खबर