Hemang Badani: बाएं हाथ का तेज गेंदबाज टी नटराजन IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सिर्फ दो मैच खेल पाए। अब इसको लेकर तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में कमेंट्री करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कोच हेमांग बदानी ने खुलासा किया है।
Delhi Capitals Coach Hemang Badani on T natrajan:अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन IPL 2025 में अच्छा था, लेकिन टीम प्लेऑफ में प्रवेश नहीं कर सकी। कुछ खिलाड़ी जहां दिल्ली कैपिटल्स की अपेक्षाओं पर खरे उतरे तो कुछ खिलाड़ी अपनी भूमिका से न्याय नहीं कर सके। इन खिलाड़ियों में एक ऐसा भी खिलाड़ी था, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि उसे सिर्फ दो ही मैच खेलने को मिले, जिसके बारे में अब दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हेमांग बदानी ने बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल, बाएं हाथ का तेज गेंदबाज टी नटराजन IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सिर्फ दो मैच खेल पाए। अब इसको लेकर तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में कमेंट्री करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कोच हेमांग बदानी ने खुलासा किया है कि टी नटराजन पूरी तरह फिट नहीं थे, इसके चलते वह आईपीएल के सभी मुकाबले नहीं खेल सके। उन्होंने कहा, हम किसी खिलाड़ी पर 10.75 करोड़ रुपए क्यों खर्च करेंगे, अगर उसे बेंच पर बैठाना ही है। हमने उसे मिडिल और डेथ ओवर में बॉलिंग के लिए चुना था। हालांकि वह चोट से उबरने के बावजूद पूरी तरह फिट नहीं थे। यही वजह है कि नटराजन IPL 2025 में सिर्फ दो मैच खेले। यदि वह पूरी तरह से फिट होते तो हम उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके देते।
हालांकि जब IPL 2025 के दौरान टी नटराजन को नहीं खिलाए जाने के संबंध में दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर केविन पीटरसन से जब सवाल किया गया था तो वह एक पत्रकार पर भड़क गए थे। उस वक्त उन्होंने कहा था, हम केवल 12 खिलाड़ियों के साथ खेल सकते हैं, जिनमें से एक प्रभावशाली खिलाड़ी हो। अगर आप मुझे बता सकते हैं कि वह इस समय कहां फिट बैठता है, तो आप हमारी मदद करेंगे। अगर आप हमें 13-14 खिलाड़ियों के साथ खेलने में मदद कर सकते हैं, तो इससे हमें मदद मिलेगी। नटराजन के बारे में मैं एक बात कह सकता हूं कि वह सब कुछ कर रहा है जो उसे करने के लिए कहा गया है।
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने कुल 14 मैच खेले हैं, जिसमें 7 जीत और 6 हार और एक बेनतीजे के साथ कुल 15 अंक अर्जित कर तालिका में 5वें स्थान पर रही। आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद शानदार रही थी, टूर्नामेंट में सभी को लग रहा था कि टीम प्लेऑफ में आसानी से जगह बना लेगी, लेकिन आखिर में वह होड़ में पिछड़ गई।