क्रिकेट

5वें टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में होंगे ढेर सारे बदलाव! बेंच पर बैठे इन 5 खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री

ENG vs IND 5th Test Probable Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का पांचवां और आखिरी मुकाबला द ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव देखे जा सकते हैं।

2 min read
Jul 29, 2025
Winning after trailing 200 plus runs: ओल्‍ड टैफर्ड में भारतीय टेस्‍ट टीम। (फोटो सोर्स: IANS)

England vs India 5th Test Probable Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का 5वां मुकाबला लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। यह मैच 31 जुलाई से शुरू होगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया में ढेर सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। चौथे टेस्ट में चोटिल होने वाले ऋषभ पंत पहले ही बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ध्रूव जुरेल का टीम में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। इसके अलावा टीम में और 4 बदलाव हो सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह इस दौरे पर सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेलने वाले थे। तीनों मैच वह खेल चुके हैं। ऐसे में उनका भी आखिरी टेस्ट से बाहर होना तय माना जा रहा है। हालांकि अगर वह खेलते हैं तो टीम इंडिया की गेंदबाजी को ताकत मिलेगी। लेकिन चौथे टेस्ट में उनकी स्पीड और लय को देखते हुए लग नहीं रहा है कि उन्हें आखिरी मैच में उतारा जाएगा। इसके अलावा मोहम्मद सिराज को भी आराम दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG Test Series: पांचवें टेस्ट में शुभमन गिल तोड़ सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स, 89 साल बाद पहली बार होगा ऐसा

सिराज को दिया जा सकता है आराम

सिराज ने इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा गेंदबाजी की है और वह लगातार चारों मैच खेले हैं। ऐसे में वर्कलोड को मैनेज करने के लिे उन्हें आराम दिया जा सकता है। शार्दुल ठाकुर ने इस सीरीज में 2 मैच खेले हैं लेकिन अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर पाए हैं। ऐसे में उनकी जगह आखिरी मुकाबले में कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है। कुलदीप ने इस सीरीज में अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है।

आखिरी टेस्ट से अंशल कंबोज भी बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को फिर से प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। अंशुल पहले मुकाबले में प्रभावित नहीं कर पाए थे। भारत के लिए आखिरी मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है और शुभमन गिल बेस्ट प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे। ऐसे में वर्कलोड और चोट को ध्यान में रखते हुए टीम चुनी जाए तो आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 5 बदलाव देखें जा सकते हैं।

पांचवें टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।

Also Read
View All

अगली खबर