क्रिकेट

ENG vs IND: गिल या राहुल में से कौन होगा यशस्वी का ओपनिंग पार्टनर? रॉबिन उथप्पा ने पहले टेस्ट के लिए चुनी भारतीय प्लेइंग-11

ENG vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने के लिए लीड्स में उतरेगी।

2 min read
Jun 11, 2025
Shubman Gill and Gautam Gambhir (Photo Credit - IANS)

ENG vs IND Test Series: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद नव-नियुक्त कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से पहला टेस्ट खेलने के लिए लीड्स में उतरेगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद यह भारत का पहला टेस्ट हैं। ऐसे में कोच गौतम गंभीर के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग-11 का चयन आसान नहीं रहने वाला है।

इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रोग्राम गेम प्लान में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग-11 का चयन किया है। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग पार्टनर के तौर पर अनुभवी और शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को जगह दी है। नंबर तीन पर उन्होंने साई सुदर्शन पर विश्वास जताया है।

उनका मानना है कि साई सुदर्शन तकनीकी तौर पर मजबूत है और उनमें बेहतर प्रदर्शन करने की काबिलियत है। चौथे नंबर के लिए उन्होंने शुभमन गिल को उपयुक्त पाया है। पांचवे नंबर पर अनुभव के लिहाज से करुण नायर, छठे नंबर पर ऋषभ पंत और 7वें नंबर पर नीतीश रेड्डी को जगह दी है। रॉबिन उथप्पा ने नीतीश रेड्डी को बतौर गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह दी है।

बल्लेबाजी में गहराई और स्पिन बॉलिंग के लिहाज से उन्होंने 8वें नंबर पर रवींद्र जडेजा को जगह दी है। वहीं जहां तेज गेंदबाजी की बात है तो उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को चुना है।

रॉबिन उथप्पा की चुनी गई भारतीय प्लेइंग-11 इस प्रकार है

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, करुण नायर, ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

Also Read
View All

अगली खबर