क्रिकेट

ENG vs PAK 1st Test Day 1 Highlights: शान मसूद और अब्दुल्लाह शफीक के शतकों से पाकिस्तान मजबूत, पहले दिन बनाए 328/4

पाकिस्तान ने दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में चार विकेट पर 328 रन बनाए हैं। स्टंप के समय सउद शकील 35 रन और नसीम शाह खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं।

less than 1 minute read
पाकिस्तान ने कप्तान शान मसूद और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के शानदार शतकों की मदद से चार विकेट पर 328 रन बना लिए हैं।

Pakistan vs England, 1st Test Day 1 Highlights: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है और पाकिस्तान ने कप्तान शान मसूद और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के शानदार शतकों की मदद से चार विकेट पर 328 रन बना लिए हैं।

सउद शकील 35 रन और नसीम शाह खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद

पहले दिन के स्टंप तक सउद शकील 35 रन और नसीम शाह खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं। पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पांचवें ओवर में गस ऐटकिंसन ने सैम अयूब (चार) को विकेटकीपर स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई।

शुरुआती झटके के बाद अब्दुल्लाह शफीक और कप्तान शान मसूद ने शानदार साझेदारी की और पाकिस्तान को संभाला। एटकिंसन ने हालांकि, शफीक को आउट किया जो 102 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके कुछ देर बाद ही जैक लीच ने मसूद को अपना शिकार बनाया और पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया।

मसूद 151 रन बनाकर आउट हुए। फिर पूर्व कप्तान बाबर आजम ने शकील के साथ मिलकर साझेदारी निभाई, लेकिन दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले ही क्रिस वोक्स ने बाबर को आउट किया जो 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड के लिए शुरुआती दिन एटकिंसन ने दो विकेट लिए, जबकि वोक्स और लीच को एक-एक विकेट मिला।

Updated on:
05 Jul 2025 04:51 pm
Published on:
07 Oct 2024 06:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर