1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भी किया टीम का ऐलान, कूपर समेत इन 3 दिग्गजों की हुई वापसी

Australia Squad Announce: 2021 की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया ने आगामी वर्ल्‍ड के लिए अपनी 15 सदस्‍यीय प्रोविजननल टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन और कूपर कॉनोली की वापसी हुई है, जो सभी भारत के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज नहीं खेल पाए थे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jan 01, 2026

Australia Squad Announce

ऑस्‍ट्रेलिया टी20 टीम। (फोटो सोर्स: IANS)

Australia Squad Announce: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 खिलाड़ियों की प्रोविजनल टीम की घोषणा की है। टीम की कमान मिचेल मार्श को सौंपी गई है। भारत-श्रीलंका की परिस्थितियों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्पिन गेंदबाजों से भरी टीम चुनी है, जिसमें एडम जम्पा के साथ मैथ्यू कुह्नमैन, कूपर कॉनोली और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्यू शॉर्ट शामिल हैं। इनके अलावा टीम में पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन और कूपर कॉनोली की वापसी हुई है। ये सभी भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेल सके थे।

कई खिलाड़ी जूझ रहे फिटनेस की समस्या से

ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा कि पैनल के पास ऐसे खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित करने का मौका था, जो भारत और श्रीलंका की परिस्थितियों को अच्छे से संभाल सकें, हालांकि कई खिलाड़ी फिटनेस की समस्या के साथ टीम में आए हैं। बेली ने कहा कि टी20 टीम ने हाल ही में लगातार सफलता हासिल की है, जिससे पैनल को श्रीलंका और भारत में मिलने वाली अलग-अलग परिस्थितियों के हिसाब से खिलाड़ियों का संतुलन चुनने में मदद मिली।

सपोर्ट पीरियड से पहले हो सकते हैं बदलाव

उन्‍होंने कहा कि पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड और टिम डेविड अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं और हमें भरोसा है कि वे वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह एक शुरुआती टीम है, इसलिए अगर कोई बदलाव करने की जरूरत पड़ी तो वे सपोर्ट पीरियड से पहले किए जाएंगे।

जेवियर बार्टलेट को भी मिली टीम में जगह

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को टीम में शामिल नहीं किया गया है, मिचेल स्टार्क के इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट और स्पेंसर जॉनसन की चोट के कारण बेन ड्वारशुइस की जगह दाएं हाथ के गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को टीम में शामिल किया गया है। उन्‍होंने बताया कि वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान अभी बाकी है।

ऑस्ट्रेलिया की प्रोविजनल टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनोली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।