ENG-W vs IND-W 1st T20: स्मृति मंधाना 62 गेंद में 15 चौके और 3 छक्के संग 112 रन बनाकर आउट हुई। यह महिला टी-20 क्रिकेट में उनका पहला शतक है।
ENG-W vs IND-W 1st T20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। दरअसल, नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में उन्होंने इंग्लैंड की गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए ना सिर्फ महिला टी-20 क्रिकेट में अपना पहला शतक ठोका बल्कि वह हरमनप्रीत कौर के बाद इस फॉर्मेंट में शतक जड़ने वाली दूसरी भारतीय क्रिकेटर बन गई।
उन्होंने अपना पहला टी-20 शतक महज 51 गेंदों में 14 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के की मदद से पूरा किया। बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने 16वें ओवर में लॉरेन बेल की गेंद पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। हालांकि कप्तान स्मृति मंधाना 62 गेंद में 15 चौके और 3 छक्के संग 112 रन बनाकर आउट हुई। उनसे पहले इस प्रारूप में भारत की ओर से हरमनप्रीत कौर ने शतक ठोका। हरमनप्रीत कौर ने 2018 टी20 विश्व कप के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 गेंदों में 103 रन बनाए थे।
महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 112 रन की पारी स्मृति मंधाना का सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले उन्होंने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ 56 गेंदों में 87 रन बनाए थे। स्मृति मंधाना की बल्लेबाजी का ही कमाल था कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस प्रारूप में इंग्लैंड के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर बना सकी। भारत ने इस मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट पर 210 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनका पिछला सर्वोच्च स्कोर 2018 में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 4 विकेट 198 रन था।