
Lhuan-dre Pretorius (Photo Credit- ICC)
ZIM vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे से टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही, लेकिन डेब्यू टेस्ट मैच में लुआन ड्रे प्रीटोरियस ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया। दरअसल, उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ना सिर्फ टीम के लिए जरूरी स्कोर जुटाए बल्कि मात्र 112 गेंदों में शतक भी पूरा किया। हालांकि वह 160 गेंद में 11 चौके और 4 छक्के संग 153 रन बनाकर आउट हुए।
लुआन ड्रे प्रीटोरियस क्रिकेट के इस प्रारूप में शतक ठोकने वाले दक्षिण अफ्रीका के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। लुआन ड्रे प्रीटोरियस ने यह कमाल महज 19 वर्ष 93 दिन में किया। इसके साथ ही उन्होंने ग्रीन पोलाक 61 वर्ष पुराने रिकॉर्ड को तोड़ डाला, जिसे उन्होंने 1964 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 वर्ष 317 दिन की उम्र में शतक जड़ने का कारनामा किया था।
लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (19 वर्ष, 93 दिन) vs जिम्बाब्वे, 2025
ग्रीम पोलाक (19 वर्ष, 317 दिन) vs ऑस्ट्रेलिया, 1964
दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही थी। एक समय 55 के टीम स्कोर पर उसने शीर्ष क्रम के 4 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में लुआन ड्रे प्रीटोरियस और डेवाल्ड ब्रेविस ने टीम को संभाला और टीम को मुश्किल से उबारा। समाचार लिखे जाने तक लुआन ड्रे प्रीटोरियस के शानदार शतक (153 रन) , डेवाल्ड ब्रेविस (51 रन) और कार्बिन बॉश ( नाबाद 57 रन) के अर्द्धशतक से दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 8 विकेट पर 330 रन बना लिए थे।
Published on:
28 Jun 2025 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
