क्रिकेट

इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, भारत के खिलाफ सीरीज के बाकी मैच से यह खिलाड़ी बाहर

ENG-W vs IND-W: नैट साइवर ब्रंट ने भारत के खिलाफ महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले दो मुकाबलों में इंग्लैंड टीम का नेतृत्व किया, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा।

2 min read
Jul 05, 2025
Nat Sciver-Brunt (Photo Credit -IANS)

ENG-W vs IND-W: भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में जहां भारत ने पहले दो मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड टीम को करारी शिकस्त दी थी, वहीं तीसरे मुकाबले में उसे 5 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमों के लिए महिला टी-20 सीरीज रोमांचक दौर में पहुंच गया है। क्योंकि जब 9 जुलाई को चौथे टी-20 मुकाबले में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी, वहीं इंग्लैंड सीरीज में बराबरी के इरादे से उतरेगी। हालांकि इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि टीम की नियमित कप्तान नैट-साइवर-ब्रंट को लेफ्ट ग्रोइन इंजरी की वजह शेष मुकाबले से बाहर होना पड़ा है।

इंग्लैंड क्रिकेट ने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "नैट साइवर-ब्रंट ब्रिस्टल में लगी अपनी बायीं कमर की चोट के कारण भारत के खिलाफ शेष टी-20 मैच से बाहर रहेंगी। उनकी अनुपस्थिति में टैमी ब्यूमोंट कप्तानी करेंगे, जबकि साइवर-ब्रंट की जगह माइया बाउचियर को टीम में शामिल किया जाएगा। साइवर-ब्रंट के वनडे सीरीज की शुरुआत के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है।"

नैट साइवर ब्रंट ने भारत के खिलाफ महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले दो मुकाबलों में इंग्लैंड टीम का नेतृत्व किया, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड को पहले टी-20 मैच में 97 रन, जबकि दूसरे मैच में 24 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। साइवर-ब्रंट ने किसी भी मैच में गेंदबाजी नहीं की, यह निर्णय टीम प्रबंधन ने सीरीज से पहले उनके कार्यभार को प्रबंधित करने के लिए लिया था। उन्होंने शुरुआती मैच में बल्ले से योगदान दिया। उन्होंने 42 गेंदों पर 66 रन बनाए। इंग्लैंड के 113 रन के कुल स्कोर में यह उनका एकमात्र उल्लेखनीय प्रयास था। हालांकि, दूसरे मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई, जहां वे केवल 13 रन ही बना पाईं।

नैट साइवर-ब्रंट की अनुपस्थिति पर टैमी ब्यूमोंट ने कप्तानी संभाली और इंग्लैंड को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत दिलाई । हालांकि सोफिया डंकली आधिकारिक उप-कप्तान हैं, लेकिन शीर्ष स्तर पर उनके व्यापक अनुभव के कारण ब्यूमोंट को यह भूमिका सौंपी गई।

Also Read
View All

अगली खबर