क्रिकेट

Asia Cup 2025 में पाकिस्तान से टीम इंडिया को खेलना चाहिए या नहीं? पूर्व BCCI अध्यक्ष ने कही यह बात

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आयोजन यूएई में 9 से 28 सितंबर होगा, जहां 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच खेला जाएगा।

2 min read
Jul 27, 2025
IND vs PAK (Photo Credit - IANS)

Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। लेकिन वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान चैंपियंस टीम के साथ दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों की ओर से खेलने से इनकार और मुकाबले के रद्द होने के बाद पड़ोसी मुल्क से सभी तरह के संबंधों को लेकर बहस तेज हो गई है। इसी कड़ी में एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के कोच सिद्दीकी एशिया कप 2025 में पाकिस्तान से खेले जाने का विरोध कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इसके समर्थन में पूर्व भारतीय कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली समर्थन में खड़े दिखाई दे रहे हैं।

मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, "यूं तो खेल में राजनीति नहीं आनी चाहिए, लेकिन पाकिस्तान ने जो किया, उसे देखते हुए मैं यही चाहूंगा कि यह मैच नहीं खेला जाए। देश से बढ़कर कुछ नहीं है। जो मुल्क हमें इतनी तकलीफ दे रहा है, उसके साथ संबंध नहीं रखने चाहिए।"

ये भी पढ़ें

इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, तिलक वर्मा अब संभालेंगे इस टीम की कमान

बदरुद्दीन सिद्दीकी यही नहीं रुके, उन्होंने कहा, "मैं भारत सरकार से यही मांग करना चाहूंगा हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच जो भी मैच हो रहे हैं, उन्हें रद्द कर दिया जाए। जब पाकिस्तान, भारत में माहौल बिगाड़ने की कोशिश बंद कर देगा, तभी उनके साथ मैच खेले जाएं।"

वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एशिया कप में पाकिस्तान से मैच खेलने की बाबत कहा, "मुझे कोई आपत्ति नहीं है। खेल जारी रहना चाहिए। साथ ही पहलगाम नहीं होना चाहिए, लेकिन खेल जारी रहना चाहिए… आतंकवाद नहीं होना चाहिए, इसे रोकना होगा। भारत ने आतंकवाद के प्रति कड़ा रुख अपनाया है… खेल खेले जाने चाहिए।"

भारत है एशिया कप 2025 का मेजबान

एशिया कप 2025 की मेजबानी का अधिकार भारत के पास है। लेकिन, पाकिस्तान से तनावपूर्ण रिश्तों के चलते टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। भारत की मेजबानी में एशिया कप का आयोजन दुबई, अबू धाबी और शारजाह में होने की उम्मीद है। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, अफगानिस्तान, श्रीलंका, हांगकांग और ओमान हिस्सा ले रहे हैं। भारत एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन। भारतीय टीम ने 2023 में वनडे फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप के फाइनल में कोलंबो में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था।

आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने ली। इसके बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था।

ये भी पढ़ें

WCL 2025: एबी डिविलियर्स ने मार-मार कर गेंदबाजों का किया हाल-बेहाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतनी कम गेंदों में ठोका शतक

Also Read
View All

अगली खबर