11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WCL 2025: एबी डिविलियर्स ने मार-मार कर गेंदबाजों का किया हाल-बेहाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतनी कम गेंदों में ठोका शतक

WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 में एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और शतक ठोका।

2 min read
Google source verification
AB De Villiers

AB De Villiers (Photo Credit - X)

South Africa Champions vs Australia Champions, WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (World Championship of Legends) का 12वां मुकाबला रविवार को लीड्स के हेडिंग्ले में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑरोन फंगीसो के अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एबी डिविलियर्स के तूफानी शतक और जेजे स्मट्स के अर्द्धशतक से दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। इस तरह उसे मुकाबले में जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के सामने 242 रन का लक्ष्य रखा।

एबी डिविलियर्स ने 123 रन की पारी खेली

दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की तरफ से एबी डिविलियर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए महज 39 गेंदों में शतक पूरा किया। उनकी विस्फोटक पारी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 46 गेंदों में 123 रन की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जेजे स्मट्स ने 53 गेंद में 85 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे। जेपी डुमिनी ने दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के स्कोर में 16 रन का योगदान दिया।

पीटर सिडल ने चटकाए तीन विकेट

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस टीम की तरफ से पीटर सिडल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट चटकाए। कप्तान ब्रेट ली, स्टीव ओ'कीफ और डेनियल क्रिश्चियन ने 1-1 विकेट चटकाए।

इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ 41 गेंदों में ठोका था शतक

WCL 2025 में यह पहला मौका नहीं है जब एबी डिविलियर्स ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ महज 41 गेंद में शतक लगाया था। इस मुकाबले में उन्होंने 51 गेंदों में नाबाद 116 रन की पारी खेली थी, जिसमें 15 चौके और 7 छक्के लगाए थे। इस मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने 10 विकेट से जीता था।