क्रिकेट

मोदी सरकार ने तोड़ी IPL देखने वालों की कमर, अब देना होगा भारी भरकम टैक्‍स

40% GST on IPL Tickets: मोदी सरकार ने आईपीएल समेत सभी व्‍यावसायिक लीग, कैसीनो, रेस क्लब और विलासिता की वस्तुओं को सबसे ऊंचे जीएसटी स्लैब से जोड़कर लोगों को बड़ा झटका दिया है। अब आईपीएल टिकटों पर क्रिकेट फैंस को 40% जीएसटी देना होगा।

less than 1 minute read
Sep 04, 2025
आईपीएल मैच का लुत्‍फ उठाते दर्शक। (फोटो सोर्स: IANS)

40% GST on IPL Tickets: मोदी सरकार ने स्‍टेडियम में आईपीएल देखने वालों की कमर तोड़कर रख दी है, क्‍योंकि अब आईपीएल देखना और महंगा हो गया है। 22 सितंबर 2025 से लागू संशोधित जीएसटी ढांचे के तहत इंडियन प्रीमियर लीग मैचों और इसी तरह के अन्य खेल आयोजनों के टिकटों पर अब 40% जीएसटी लगेगा, जो कि पहले 28% था। इस भारी वृद्धि के कारण आईपीएल टिकट कैसीनो, रेस क्लब और विलासिता की वस्तुओं के साथ सबसे ऊंचे जीएसटी स्लैब में आ गए हैं।

ये भी पढ़ें

जिन्हें हमने खो दिया… RCB के बाद अब विराट कोहली ने भी बेंगलुरु भगदड़ पर तीन महीने बाद तोड़ी चुप्‍पी

एक हजार रुपये वाला टिकट अब 1,400 रुपये का

दरअसल, पहले जब 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था, तब 1,000 रुपये वाला आईपीएल टिकट कुल 1,280 रुपये की कीमत पर दर्शकों को मिलता था। अब नई 40% जीएसटी के साथ एक हजार रुपये वाला टिकट 1,400 रुपये का हो जाएगा। इसका मतलब है कि अब स्‍टेडियम में आईपीएल देखने वालों को लगभग दोगुना टैक्‍स भरना होगा।

विभिन्न मूल्य वाले टिकटों पर वृद्धि

500 का टिकट अब 640 की बजाय 700 का हो गया है, जो 60 की वृद्धि है।

1,000 का टिकट अब 1,280 की बजाय 1,400 का हो गया है, जो 120 की वृद्धि है।

2,000 का टिकट अब 2,560 की बजाय 2,800 का हो गया है, जो 240 की वृद्धि है।

नियमित क्रिकेट मैचों के टिकटों पर 18% जीएसटी

नई कर दर आईपीएल और अन्य उच्च-मूल्य वाले खेल आयोजनों पर एक समान होगी, जिन्‍हें पारंपरिक रूप से गैर-जरूरी या विलासिता माने जाने वाले क्षेत्रों में शामिल किया गया है। इस तरह सरकार ने आईपीएल मैच देखने को भी अब तंबाकू जैसी वस्तुओं या सट्टेबाजी जैसी सेवाओं के उपभोग के साथ जोड़ दिया है। वहीं, नियमित क्रिकेट मैचों के टिकटों पर 18% की दर से ही जीएसटी लगेगी।

Also Read
View All

अगली खबर