क्रिकेट

GT vs RR: अनजाने में संजू सैमसन से हो गई चूक, BCCI ने लिया एक्शन, लगाया 24 लाख का जुर्माना

Sanju Samson IPL Fine: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर सिमट गई।

2 min read
Apr 10, 2025

Sanju Samson Fined in IPL 2025: आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से मात दी। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है, जबकि राजस्थान की टीम सातवें पायदान पर खिसक गई है। इस हार से संजू सैमसन की मुश्किलें तो बढ़ाई ही साथ ही BCCI ने तगड़ा एक्शन लेते हुए कप्तान पर 24 लाख का जुर्माना लगा दिया। आईपीएल के एक बयान में बताया गया कि प्लेइंग 11 में शामिल सभी खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगा है और एम्पैक्ट प्लेयर को भी नहीं बख्शा है।

इम्पैक्ट प्लेयर पर भी लगा जुर्माना

बुधवार को बीसीसीआई ने सैमसन पर 24 लाख का भारी जुर्माना लगाने का ऐलान किया। एक आईपीएल मीडिया रिलीज में कहा गया, "इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के सभी सदस्यों पर या तो छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा। राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन पर 24 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा।" अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर सिमट गई।

गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में ही कप्तान शुभमन गिल को जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। गिल केवल 2 रन ही बना सके। हालांकि, इसके बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर के बीच बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली। बटलर ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को रफ्तार दी, लेकिन 10वें ओवर में वे आउट हो गए। उस समय गुजरात का स्कोर 94 रन था। एक छोर पर टिके साई सुदर्शन ने 82 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें उन्होंने कई आकर्षक शॉट्स लगाए। शाहरुख खान ने 36 रन बनाए, जबकि अंत में राहुल तेवतिया की छोटी मगर उपयोगी पारी ने टीम के स्कोर को 217 तक पहुंचा दिया।

218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत भी खराब रही। दूसरे ओवर में यशस्वी जयसवाल सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। नितीश राणा भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रियान पराग ने तेज 26 रन बनाए, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। कप्तान संजू सैमसन ने संघर्ष करते हुए 41 रन बनाए, लेकिन उन्हें भी प्रसिद्ध कृष्णा ने चलता किया। शिमरन हेटमायर ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान और मोहम्मद सिराज ने अहम विकेट झटके। उनकी कसी हुई गेंदबाजी ने राजस्थान को बड़े लक्ष्य के पास भी नहीं फटकने दिया।

Also Read
View All

अगली खबर