क्रिकेट

GT vs SRH: मैं भी उतना ही दोषी… हैदराबाद के लिए प्लेऑफ की उम्‍मीदें धुलने पर छलका पैट कमिंस का दर्द

GT vs SRH Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद को शुक्रवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 रन से हार का मुंह देखना पड़ा है। ये आईपीएल 2025 में एसआरएच की 7वीं हार है, अब यहां से उसके लिए प्‍लेऑफ की उम्‍मीदें लगभग धुल सी गई हैं।

2 min read
May 03, 2025

GT vs SRH Highlights: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत हुई। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी मेजबान जीटी ने शुभमन गिल और जोस बटलर के अर्धशतकों की बदौलत 224 रन स्‍कोर बोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में एसआरएच की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी। इस मैच में गुजरात ने 38 रन से जीत दर्ज करते हुए पॉइट्स टेबल में 14 अंकों के साथ दूसरा स्‍थान हासिल कर लिया। वहीं, इस टूर्नामेंट में एसआरएच की ये 7वीं हार है। इस हार के साथ ही वह 9वें पायदान पर है। अब यहां से उसके लिए प्‍लेऑफ की उम्‍मीदें करीब-करीब खत्‍म हो गई हैं। इस हार के बाद एचआरएच के कप्‍तान पैट कमिंस काफी निराश नजर आए।

मैं भी उतना ही दोषी हूं जितना कोई और- पैट कमिंस

मैच के बाद पैट कमिंस ने स्‍वीकार करते हुए कहा कि बल्ले से हमारा पावरप्ले बहुत बढ़िया नहीं था। इसके लिए मैं भी उतना ही दोषी हूं जितना कोई और। शायद हमने उन्हें 20-30 अतिरिक्त रन बनवा दिए और एक-दो कैच भी छूट गए। फिर से मैं दोषी हूं। 200 रन का पीछा करना थोड़ा ज़्यादा यथार्थवादी लग रहा था, लेकिन उन्‍होंने बेहतरीन बल्‍लेबाजी की।

'हमने बहुत ज्‍यादा खराब गेंदबाजी की'

कमिंस ने जीटी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके बल्‍लेबाज बेहतरीन हैं। वे कुछ भी अजीब नहीं करते। अगर आप खराब गेंद फेंकते हैं तो वे उसे आसानी से बाउंड्री के बाहर मार देते हैं। हमने शायद बहुत ज़्यादा खराब गेंदें फेंकी हैं। यह वाकई एक अच्छा विकेट था। आखिरी 14 ओवरों में 140 रन बनाना गेंदबाज़ी के लिहाज़ से अच्छा था।

प्‍लेऑफ की उम्‍मीद खत्‍म होते देख ये बोले कमिंस

उन्‍होंने आगे कहा कि अभिषेक शर्मा ने अच्छी बल्लेबाज़ी की। अंत में नितीश ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे बल्लेबाज़ों ने बहुत देर से रन बनाए। वहीं, इस टूर्नामेंट में प्‍लेऑफ की उम्‍मीद खत्‍म होते देख पैट ने कहा कि पिछले साल बड़ी नीलामी हुई थी। ग्रुप के मुख्य खिलाड़ी तीन साल तक रहेंगे। इसलिए खेलने के लिए बहुत कुछ है। यह खेलने के लिए एक शानदार जगह है।

Published on:
03 May 2025 06:40 am
Also Read
View All

अगली खबर