क्रिकेट

MI vs RCB: मैच हारकर भी हार्दिक पंड्या ने बना डाला बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

Hardik Pandya T20 Record: हार्दिक पंड्या को बतौर कप्‍तान सोमवार को भले ही आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन बतौर ऑलराउंडन उन्‍होंने टी20 में एक बड़ा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

2 min read
Apr 08, 2025

Hardik Pandya T20 Record: आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला सोमवार 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई को इस मैच में 12 रन से हार का सामना करना पड़ा है। एमआई की ये चौथी हार है। अब तक पांच में चार मैच हारने वाली मुंबई टीम पॉइंट्स टेबल में दो अंक के साथ 8वें पायदान पर पहुंच गई है। भले ही बतौर कप्‍तान हार्दिक पंड्या मैच हार गए, लेकिन उन्‍होंने टी20 में बतौर ऑलराउंडर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं।

हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास

भारत के हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने आरसीबी के खिलाफ जहां शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए। वहीं, उन्‍होंने बल्‍ले से भी कमान का प्रदर्शन किया। उन्‍होंने महज 15 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्‍कों की मदद से 42 रन की पारी खेली। इसके साथ ही हार्दिक टी20 क्रिकेट के इतिहास में 5 हजार से ज्यादा रन और 200 विकेट चटकाने वाले खिलाडि़यों के क्‍लब में शामिल हो गए हैं। इस मुकाम को हासिल करने वाले वह भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

टॉप पर रवि बोपारा

बता दें कि टी20 में सबसे ज्‍यादा रन और सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर रवि बोपारा के नाम दर्ज है। बोपारा ने टी20 में 9486 रन के साथ 291 विकेट हासिल किए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर बोपारा के हमवतन समित पटेल हैं, जिन्‍होंने बल्‍ले से 6673 रन के साथ गेंद से 352 विकेट चटकाए। इस मामले हार्दिक पंड्या 12 नंबर पर हैं।

Published on:
08 Apr 2025 12:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर