क्रिकेट

Ian Chappell ने 52 साल की क्रिकेट पत्रकारिता को कहा अ‍लविदा, आखिरी लेख में Sachin Tendulkar और VVS Laxman का किया खास जिक्र

Ian Chappell Retire From Cricket Writing Career: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने अपने पांच दशक पुराने क्रिकेट लेखन करियर को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 23 फरवरी 2025 को अपना अंतिम कॉलम लिखा। उन्‍होंने अपने आखिरी लेख में भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का खास जिक्र किया है।

2 min read
Feb 24, 2025

Ian Chappell Retire From Cricket Writing Career: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने अपने पांच दशक पुराने क्रिकेट लेखन करियर को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 23 फरवरी 2025 को ईएसपीएनक्रिकइंफो में अपना अंतिम कॉलम लिखा। उन्होंने कहा कि यह उनके दूसरे पारी से दूर जाने और 'कलम नीचे रखने और कंप्यूटर को पैक करने' का सही समय है। साथ ही कहा कि उनके लेखन करियर से संन्यास लेना क्रिकेट से दूर जाने जितना ही भावनात्मक था। उन्‍होंने लिखा, "मैं 50 से अधिक वर्षों से लिख रहा हूं, लेकिन समय आ गया है और यह मेरा आखिरी कॉलम होगा। लेखन से संन्यास लेना क्रिकेट के समान है - मुझे पता था कि समय सही है। उन्‍होंने अपने इस लेख में भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का खास जिक्र किया है।

मदद करने वाले लोगों को दी शुभकामनाएं 

इयान चैपल ने लिखा कि अपने खेल के दिनों में मैंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिची बेनाउड से पूछा कि क्या संन्यास लेना एक कठिन निर्णय था। इस पर बेनाउड कहा यह आसान है। आपको सही समय पता चल जाएगा। उन्‍होंने कहा कि मेरे करियर में मेरी पत्नी बारबरा-एन ने एक बेहतरीन उप-संपादक भूमिका निभाकर मेरा सपोर्ट किया है। हालांकि, अब मेरे कंप्यूटर के लेखन अनुभाग को बंद करने का समय आ गया है। मैं उन सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं, जिन्होंने इस दौरान मेरी मदद की और मेरे साथ दोस्ती की।

'मैंने एक क्रिकेटर और एक प्रसारक के रूप में अपनी यात्रा को पार किया'

उन्‍होंने आगे लिखा कि मुझे कॉलम फाइल करने की कमी खलेगी, क्योंकि लेखन मेरा पसंदीदा काम रहा है। 50 से अधिक वर्षों के लेखन करियर का मतलब है कि मैंने एक क्रिकेटर और एक प्रसारक के रूप में अपनी यात्रा को पार कर लिया है। लेखन का एक उचित हिस्सा यह है कि यह आपका अपना काम है। यह बकवास हो सकता है, लेकिन कम से कम यह आपका बकवास है।

चैपल ने सचिन तेंदुलकर का विशेष उल्लेख किया

चैपल ने अपने 52 साल के करियर के कुछ बेहतरीन पलों को याद करते हुए 1998 के चेन्नई टेस्ट में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और दिवंगत महान खिलाड़ी शेन वॉर्न के बीच हुई लड़ाई का विशेष उल्लेख किया। 81 वर्षीय चैपल ने कहा कि यह उनके द्वारा लिखे गए कुछ बेहतरीन लेखों में से एक है, जिसमें कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण की शानदार 281 रन की पारी भी शामिल है। चैपल ने लिखा कि लेखन से कई तरह की खुशियां मिली हैं। अन्य मुख्य बातों में ब्रायन लारा की प्रतिभा, रिकी पोंटिंग की आक्रामकता शामिल है।

Updated on:
24 Feb 2025 01:55 pm
Published on:
24 Feb 2025 01:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर