29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs PAK मैच में टूटे लाइव स्‍ट्रीमिंग के सभी रिकॉर्ड, जानें कितने करोड़ लोगों ने देखा महामुकाबला

IND vs PAK Live Streaming Record: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान का मैच जियो हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुआ, जहां 60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइव स्ट्रीमिंग देखी। इससे पहले 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को 22.5 करोड़ दर्शकों ने डिज्नी हॉटस्टार पर देखा था।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Feb 24, 2025

India vs Pakistan Live Streaming Record: भारतीय प्रशंसकों के लिए रविवार को दुबई में दीपावली हो गई, क्योंकि टीम इंडिया ने रविवार को आईसीसी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को शिकस्त दे दी है। टीम इंडिया ने यह मुकाबला छह विकेट से जीता और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुका लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में चार विकेट पर 244 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस मैच में जहां कई रिकॉर्ड टूटे हैं, वहीं लाइव स्‍ट्रीमिंग का रिकॉर्ड भी टूट गया है। 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग जहां 22.5 करोड़ लोगों ने देखी तो वहीं, रविवार को खेले गए मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग 60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखी है।

विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा पहला शतक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्‍तान के खिलाफ भारतीय टीम की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने नाबाद 100 रन की शानदार पारी खेली। विराट ने वनडे करियर का 51वां और पाकिस्तान के खिलाफ पहला शतक लगाया। उन्होंने 111 गेंद खेलते हुए अपनी पारी में सात चौके लगाए।

सबसे तेज 14000 रन पूरे किए

विराट ने वनडे करियर में 14000 रन का आंकड़ा भी पार किया। उनके नाम 299 वनडे में 14085 रन हो गए हैं। वह यह कमाल करने वाले सचिन तेंदुलकर (18426) और कुमार संगकारा (14234) के बाद तीसरे बल्लेबाज बने। हालांकि कोहली ने सबसे तेज 14 हजार रन बनाने का रेकॉर्ड भी अपने नाम किया।

भारत के सर्वश्रेष्ठ फील्डर

विराट वनडे में भारत के लिए सर्वाधिक 158 कैच लपकने वाले फील्डर बन गए हैं। उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन (156) का रिकॉर्ड तोड़ा। विराट सर्वाधिक कैच लेने वाले दुनिया के तीसरे फील्डर हैं। उनसे आगे श्रीलंका के महेला जयवर्धने (218) व ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (160) हैं।

यह भी पढ़ें : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खोला राज, मैच जीतकर बताया कैसे पाकिस्तान को उल्टा पड़ गया दांव

60 करोड़ ने देखी लाइव स्ट्रीमिंग

भारत-पाकिस्तान का यह मैच जियो हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुआ, जहां शुरुआत 60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइव स्ट्रीमिंग देखी। बार्क के अनुसार, वर्ष 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को टेलीविजन पर 17.3 करोड़ लोगों ने देखा था और 22.5 करोड़ दर्शकों ने इसे डिज्नी हॉटस्टार (जिसे अब जियो हॉटस्टार के रूप में जाना जाता है) पर देखा।