
India vs Pakistan Match Highlights: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान के ब्लॉक बस्टर मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहद आसान जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को 49.4 ओवर में 241 रन पर समेटा और फिर 42.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाते हुए आसान जीत हासिल की। इस मैच के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 111 गेंदों का सामना करते हुए सात चौकों की मदद से नाबाद 100 रन की बेहद सूझबूझ भरी शतकीय पारी खेली। ये विराट कोहली का 51वां शतक है। लंबे समय से फॉर्म के लिए जूझ रहे कोहली ने शतक लगाने के बाद फैंस से अपने दिल की बात कही।
प्लेयर ऑफ़ द मैच बने विराट कोहली ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो क्वालीफिकेशन को सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मैच में उस तरीके से बल्लेबाजी करने में सक्षम होना अच्छा लगता है। ऐसे मैच में योगदान देना अच्छा लगता है, जहां हमने रोहित को जल्दी खो दिया। मेरा काम स्पिनरों के खिलाफ बीच के ओवरों में बहुत अधिक जोखिम लिए बिना नियंत्रण से खेलना था। अंत में श्रेयस ने गति पकड़ी और मुझे कुछ बाउंड्री भी मिलीं। इसने मुझे अपना सामान्य वनडे खेल खेलने की अनुमति दी।
कोहली ने इस दौरान आलोचकों का मुंह बंद करते हुए कहा कि मुझे अपने खेल की अच्छी समझ है, यह बाहरी शोर को दूर रखने, अपने स्थान पर रहने और अपने ऊर्जा स्तर और विचारों का ख्याल रखने के बारे में है। अपेक्षाओं में बह जाना बहुत आसान है। मेरा काम वर्तमान में रहना और टीम के लिए काम करना है। मेरे लिए मुख्य बात यह है कि मैदान में हर गेंद पर अपना 100% लगाओ और फिर भगवान अंततः आपको इसका फल देते हैं।
शुभमन गिल ने शाहीन के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। यही कारण है कि वह दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज है। पावरप्ले में लगभग 60-70 रन बनाना जरूरी था, वरना हम हमेशा मैच का पीछा करते रहते। वहीं, श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। भारत में अच्छा प्रदर्शन किया और अब यहां भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें भारत का अब अगला मुकाबला एक हफ़्ते बाद है। कोहली ने एक हफ्ते की छुट्टी को लेकर कहा कि ईमानदारी से कहूं तो 36 साल की उम्र में यह वाकई बहुत अच्छा लगता है। मैं कुछ दिनों के लिए अब आराम करूंगा, क्योंकि हर मैच में इस तरह का प्रयास करने के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ती है।
Published on:
24 Feb 2025 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
