IND vs PAK Cricket Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर चल रहे विवाद को थामने के लिए आईसीसी ने कुछ कड़े फैसले लिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2026 तक पाकिस्तान की टीम भारत में कोई आईसीसी इवेंट में भाग लेने नहीं आएगी।
IND vs PAK Cricket Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर चल रहे विवाद को थामने के लिए आईसीसी ने कुछ कड़े फैसले लिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2026 तक पाकिस्तान की टीम भारत में कोई आईसीसी इवेंट में भाग लेने नहीं आएगी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पड़ोसी देश का दौरा करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान को आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट की मेजबानी करने की सलाह दी थी। पीसीबी ने इसे मानने के लिए आईसीसी के सामने शर्त रखी कि अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो वे भी किसी भी आईसीसी इवेंट में भाग लेने के लिए भारत नहीं जाएंगे।
आईसीसी ने पाकिस्तान की ये शर्त मान ली है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर भारत के न जाने से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए कोई अनुदान देने की घोषणा नहीं की है। इसके बदले में पाकिस्तान को 2027 के बाद होने वाले किसी भी आईसीसी वूमेंट इवेंट की मेजबानी देने की बात कही है। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी। भारत के मुकाबले के अलावा सभी मैच पाकिस्तान में आयोजित होंगे।