
AUS vs IND 3rd Test Match Time
AUS vs IND 3rd Test Match Timing: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी करते हुए एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट में 10 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। अब, शनिवार को गाबा में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। गाबा में होने वाला तीसरा टेस्ट मैच भारत की ऐतिहासिक जीत की यादों को ताजा करता है। ऋषभ पंत की बदौलत भारतीय टीम ने 328 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य हासिल किया, जिससे ऑस्ट्रेलिया का इस मैदान पर 32 साल का जीत का सिलसिला खत्म हो गया।
अब भारतीय टीम उस जीत को याद करते हुए फिर से ऑस्ट्रेलिया को उस मैदान पर हराने के इरादे से उतरने के लिए तैयार है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जाने वाले मुकाबले का समय बदल गया है। दोनों टीमें अब भारतीय समयानुसार सुबह 5.50 बजे से मैदान पर उतरेंगी। पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट 7.50 बजे से शुरू हुआ था तो एडिलेड में सुबह 9.30 बजे से डे नाइट टेस्ट मैच शुरू हुआ था। ब्रिस्बेन में स्थानीय समयानुसार सुबह 10.20 बजे से मैच शुरू होगा, तब भारत में सुबह के 5.50 हो रहे होंगे।
समय तो मैच का बदला ही है, साथ ही इस बार हालात भी अलग हैं। एडिलेड में मिली शानदार जीत से उत्साहित ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी लग रहा है। दूसरी ओर, भारत को ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देने के लिए जल्दी से जल्दी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में सुधार करना होगा, जो अपनी तेज गेंदबाजी अनुकूल परिस्थितियों के लिए जाना जाता है।
Published on:
12 Dec 2024 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
