24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AUS vs IND 3rd Test: तीसरे टेस्ट से पहले फिट हुआ ये घातक गेंदबाज, कंगारुओं के खिलाफ बरपाएगा कहर

AUS vs IND 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा में 14 दिसंबर से खेला जाएगा। उससे पहले टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज के पूरी तरह फिट होने के रिपोर्ट सामने आ रही है।

2 min read
Google source verification
AUS vs IND 3rd Test

AUS vs IND 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। टीम इंडिया ने पर्थ में कंगारुओं को मात दी थी तो एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए भारतीय टीम को एकतरफा मुकाबले में हराकर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली थी। अब गाबा में 14 दिसंबर से भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला खेलना है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पूरी तरह फिट होने की खबर आ रही है। बुमराह का फिट होना टीम इंडिया के फैंस के लिए खुशखबरी है।

ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले बुमराह फिट

दूसरे टेस्ट के बाद उनके हैमस्ट्रिंग इंजरी की खबर सामने आ रही थी लेकिन दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच मिले समय ने उन्हें इंजरी से उबरने में मदद की है। बुमराह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 2 मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं और मिचेल स्टार्क से भी आगे हैं। बुमराह ने इस सीरीज में अब तक 54 ओवर की गेंदबाजी की है और 135 रन खर्च करते हुए 11.25 की औसत से विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने इस दौरान एक बार 4 विकेट हॉल और एक बार 5 विकेट हॉल भी पूरा किया है। बुमराह ने सिर्फ 2.50 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।

ऐसे में इस तरह के घातक रिकॉर्ड रखने वाले गेंदबाज का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं थी लेकिन तीसरे टेस्ट से पहले रोहित एंड कंपनी को बुमराह के पूरी तरह फिटनेस की खबर ने थोड़ी राहत की सांस मिली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें ब्रिसबेन के गाबा में 14 दिसंबर से भारतीय समयानुसार सुबह 5.50 बजे से उतरेंगी।

ये भी पढ़ें: मजदूर की बेटी ने दोहरा शतक ठोक मचाई सनसनी, जानें कौन है नीलम भारद्वाज, जो रातों रात बन गईं स्टार