क्रिकेट

ICC T20 rankings: हार्दिक पंड्या टॉप ऑलराउंडर, बॉलिंग में वरुण चक्रवर्ती फिसले

ICC T20 rankings: हार्दिक पांड्या नंबर-1 ऑलराउंडर रैंकिंग पर बरकरार हैं, जबकि अभिषेक शर्मा, सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा शीर्ष-10 बल्लेबाजों में शामिल हैं।

2 min read
Apr 02, 2025

ICC T20 rankings: आईसीसी की ओर से बुधवार को टी-20 रैंकिंग जारी की गई, जिसमें भारत के हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर रैंकिंग में 252 रेटिंग पॉइंट के साथ टॉप पर बरकरार हैं, जबकि गेंदबाजी रैंकिंग में रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती एक स्थान लुढ़क तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

आईसीसी टी-20 ऑलराउंडर रैंकिंग में हार्दिक पंड्या के बाद 233 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी, 210 रेटिंग पॉइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस तीसरे नंबर पर हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत के अक्षर पटेल और अभिषेक शर्मा क्रमशः 12वें और 13वें नंबर पर बने हुए हैं। आयरलैंड के मार्क अडायर एक स्थान के सुधार के साथ 19वें नंबर पर है, जबकि न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर एक पायदान फिसल 20वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

आईसीसी टी-20 बॉलर रैंकिंग में न्यूजीलैंड के जैकब डफी 4 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए टॉप पर काबिज हो गए हैं, जबकि वेस्टइंडीज के अकील हुसैन, भारत के वरुण चक्रवर्ती और इंग्लैंड के आदिल राशिद 1-1 स्थान फिसल क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर काबिज है। श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा और एडम जंपा एक-एक पायदान लुढ़क क्रमशः 5वें और छठे नंबर पर हैं। आईसीसी टी-20 बॉलिंग रैंकिंग में भारत के रवि बिश्नोई सातवें और अक्षर पटेल 13वें नंबर पर काबिज हैं।

आईसीसी टी-20 बैटिंग रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड टॉप पर बरकरार है, जबकि भारत के अभिषेक शर्मा दूसरे, तिलक वर्मा चौथे और सूर्य कुमार यादव 5वें नंबर पर काबिज है। न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट पांच स्थान के फायदे के साथ अब 8वें नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम एक स्थान लुढ़क 9वें नंबर पहुंच गए हैं। इनके अलावा पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान तीन स्थान लुढ़क 12वें, यशस्वी जायसवाल एक पायदान फिसल 13वें और श्रीलंका के कुसल मेंडिस एक स्थान लुढ़क 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के फिन एलन एक स्थान के सुधार के साथ 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Published on:
02 Apr 2025 07:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर