क्रिकेट

KL Rahul Century: केएल राहुल का जलवा, इंग्लैंड पहुंचते ही शतक ठोक अंग्रेजों की उड़ाई नींद

KL Rahul: केएल राहुल भारत-ए की ओर से दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 168 गेंद में 15 चौके और 1 छक्के संग शानदार 116 रन बनाए।

less than 1 minute read
Jun 06, 2025
KL Rahul (Photo Credit: IANS)

KL Rahul Century: इंग्लैंड की सरजमीं पर कदम रखते ही स्टार भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने अपने बल्ले से धूम मचा दी है। उन्होंने भारत-ए की ओर से नॉर्थम्पटनशायर के काउंटी ग्राउंड में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक ठोक आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। केएल राहुल ने इसके लिए 151 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के संग शानदार शतक पूरा किया। हालांकि वह 168 गेंद में 15 चौके और 1 छक्के संग 116 रन बनाकर आउट हो गए।

कर्नाटक का यह बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से व्यस्त रहने की वजह से पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में नहीं खेल सके थे। हालाकि आईपीएल 2025 की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के बाद इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ उन्हें दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में भारत-ए टीम में शामिल किया गया।

इंग्लैंड लायंस ने भारत-ए के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग का निर्णय लिया। इस पर भारत-ए की ओर से केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने पारी की शुरुआत की। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले यह एक बड़ा बदलाव है, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद भारत अपने बल्लेबाजी क्रम को टटोल रहा है। वैसे यह पहली बार नहीं है जबकि केएल राहुल को शीर्ष क्रम पर जिम्मेदारी निभानी पड़ी है। इससे पहले 33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान भी बतौर ओपनर भूमिका निभाई थी, जब रोहित उपलब्ध नहीं थे।

Also Read
View All

अगली खबर