Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली की मुश्किलें बढ़ी, शिकायत दर्ज

Bengaluru Stampede: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मामले में भारतीय क्रिकेटर और IPL 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सदस्य विराट कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Virat Kohli

Virat Kohli (Photo Credit: IANS)

RCB player Virat Kohli on complaint by social activist: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ के मामले में भारतीय क्रिकेटर और IPL 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सदस्य विराट कोहली के खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एचएम वेंकटेश ने दर्ज कराई है।

जवाब में पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि शिकायत पर पहले से दर्ज मामले के तहत विचार किया जाएगा और चल रही जांच के दौरान इसकी जांच की जाएगी। गुरुवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी (रॉयल चैलेंजजर्स बेंगलुरु) के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। स्टेडियम के अंदर समारोह चल रहा था लेकिन स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लेंगे विराट कोहली? पूर्व क्रिकेटर के इस दावे से मची सनसनी

इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने शुक्रवार को फ्रेंचाइजी के मार्केटिंग हेड सहित चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया। बेंगलुरु पुलिस ने आरसीबी के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले को गिरफ्तार किया, जो केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से मुंबई के लिए उड़ान भरने का इंतजार कर रहे थे।

पुलिस ने किरण कुमार (वरिष्ठ इवेंट मैनेजर) और सुनील मैथ्यू (उपाध्यक्ष - व्यवसाय मामले) को भी गिरफ्तार किया, जो डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क के लिए काम कर रहे थे, जो विजय समारोह की प्रभारी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है।

यह भी पढ़ें- Bengaluru Stampede: बेंगलुरु हादसे के लिए गौतम गंभीर ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार, कहा- अगर भीड़ कंट्रोल नहीं…