
विराट कोहली। (फोटो सोर्स: IANS)
Virat Kohli: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौर पर गई भारतीय टीम की उम्मीदों को उस वक्त तगड़ा झटका लगा था, जब रोहित शर्मा के बाद दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने भी संन्यास ले लिया था। एक के बाद एक दो दिग्गज क्रिकेटरों के टेस्ट से अचानक संन्यास लेने के फैसले से जहां कई विशेषज्ञ पचा नहीं पा रहे थे, वहीं भारतीय प्रशंसक भी बेहद हैरान थे। अब इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में उनकी कमी साफ महसूस की जा सकती है, क्योंकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट के बाद उन्होंने नंबर-4 पर रनों का अंबार लगाते हुए उनकी कमी महसूस नहीं होने दी थी।
चूंकि भारतीय क्रिकेट टीम अब आगामी टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे के लिए गई हुई हैं। इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने वाली टीम के कप्तान रह चुके माइकल क्लार्क ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा ही हैरान करने वाला दावा किया है। दरअसल, उन्होंने 'बियॉन्ड 23' पॉडकास्ट से बातचीच में कहा कि इंग्लैंद दौरे पर टेस्ट सीरीज में भारत बुरी तरह हारता है। मान लीजिए भारतीय टीम 0-5 से हारती है तो मुझे लगता है कि विराट कोहली को फैंस फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहेंगे।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने यह भी कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि अगर कप्तान, चयनकर्ता और क्रिकेट फैंस की ओर से उनसे पूछा जाता है और अगर इंग्लैंड में भारतीय टीम को बड़ी हार मिलती है तो मुझे लगता है कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में रिटायरमेंट से वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि जैसा कि आप सुन सकते हैं, टेस्ट क्रिकेट के प्रति उनका जुनून वास्तविक है।
44 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि भारत में क्रिकेट को लेकर काफी जुनून है। भारतीय प्रशंसक अपनी टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं। जहां तक मैं समझता हूं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बगैर भी भारतीय टीम इंग्लैंड को हराने में सक्षम है। अगर वह ऐसे नहीं कर पाते हैं तो मुझे लगता है कि विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास से वापसी करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में किया था। तब से अब तक उन्होंने भारत के लिए कुल 123 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.58 की औसत से कुल 9230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 254 रन है, जिसे उन्होंने अक्टूबर 2019 में पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में बनाया था, जिसकी बदौलत भारत ने यह मुकाबला मेहमान टीम से पारी और 137 रन से जीता था।
Published on:
06 Jun 2025 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
