IND vs AUS 1st Test Probable Playing XI: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 22 नवंबर से शुरू होगा। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बगैर टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना आसान नहीं होगा। इस टेस्ट में एक युवा ऑलराउंडर का डेब्यू भी कराया जा सकता है। आइये एक नजर डालते हैं भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर।
IND vs AUS 1st Test Probable Playing XI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 22 नवंबर से शुरू होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली ये सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है लेकिन रोहित शर्मा निजी कारणों से पहले टेस्ट से बाहर रहेंगे तो शुभमन गिल का अंगूठे की चोट के चलते खेलने मुश्किल है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना आसान नहीं होगा। रिपोर्ट के अनुसार, पर्थ टेस्ट में केएल राहुल यशस्वी के ओपनिंग पार्टनर हो सकते हैं तो देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इनके अलावा एक युवा ऑलराउंडर का डेब्यू भी कराया जा सकता है।
पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं तो शुभमन गिल के स्थान पर कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पेडिकल को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है, जो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे। पेडिकल ने इस साल धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था। उन्होंने सिर्फ एक टेस्ट खेला है और 65 रन बनाए थे।
विराट कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो उसके बाद नंबर पांच पर ऋषभ पंत का उतरना तय है। इसके बाद ध्रुव जुरेल को छठे नंबर पर उतारा जा सकता है। अंतिम एकादश में स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को भी शामिल किया जा सकता है, जो क्रमश: 7वें और 8वें नंबर उतर सकते हैं। इससे बल्लेबाजी को भी गहराई मिलेगी।
पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की अनुपलब्धता के चलते जसप्रीत बुमराह कप्तानी के साथ तेज गेंदबाजी विभाग की भी अगुवाई करेंगे। बुमराह के अलावा प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज के साथ प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है, जो पर्थ की उछाल भरी पिच पर घातक साबित हो सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।