क्रिकेट

IND vs AUS A ODI Schedule: कानपुर के ग्रीन पार्क में बैक टू बैक खेले जाएंगे 3 वनडे, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

IND A vs AUS A ODI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम को बड़ी खुशखबरी दी। यहां एक साथ तीन वनडे मैचों के आयोजन की घोषणा की गई।

2 min read
May 29, 2025
Kanpur: Spectators at Green Park Stadium on the fourth day of the second cricket Test match between India and Bangladesh in Kanpur on Monday, September 30, 2024. (Photo: IANS/Biplab Banerjee)

Australia Men's A Team Tour of India 2025: सितंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेंस क्रिकेट A टीम भारत का दौरा करेगी, जहां 2 अनाधिकारिक टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। दोनों अनाधिकारिक मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होंगे तो कानपुर को 3 वनडे मैचों की मेजबानी दी गई है। पहला मुकाबला 30 सितंबर को खेला जाएगा, तो दूसरा 3 अक्टूबर और तीसरा 5 अक्टूबर को आयोजित होगा। इसके अलावा दक्षिण अफ़्रीका की मेंस A टीम भी बेंगलुरु में 4 दिवसीय और सीमित ओवरों के प्रारूपों की एक सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। दो 4 दिवसीय मैच बीसीसीआई सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (COE) में होंगे, जबकि तीन एक दिवसीय मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे। दोनों वेन्यू बेंगलुरु में ही हैं।

ग्रीन पार्क स्टेडियम का इतिहास

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम 1945 में बनकर तैयार हुआ था और 32,000 दर्शक इस स्टेडियम में एक साथ मैच देख सकते हैं। इस स्टेडियम का नाम ब्रिटिश महिला मैडम ग्रीन के नाम पर पड़ा, जो यहाँ घुड़सवारी करती थीं। ग्रीन पार्क ने अब तक 24 टेस्ट, 15 वनडे और 1 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की है। टेस्ट में भारत ने यहाँ 7 जीत हासिल कीं, 13 ड्रॉ रहे, और केवल 3 हार मिलीं। वनडे में भारत का रिकॉर्ड और भी शानदार है। टीम इंडिया ने यहां 14 में से 10 मैच जीते हैं।

ग्रीन पार्क का ऐतिहासिक मैच

12 जनवरी 1952 को ग्रीन पार्क ने अपना पहला टेस्ट मैच देखा, जब भारत को इंग्लैंड ने 8 विकेट से हरा दिया, लेकिन यह मैदान जल्द ही भारतीय क्रिकेट के लिए लकी साबित हुआ। 1959 में यहाँ भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की। 1958 में वेस्टइंडीज के दिग्गज गैरी सोबर्स ने 198 रनों की पारी खेलकर पहला टेस्ट शतक लगाया। जवाब में भारत के पॉली उमरीगर ने 1960 में पाकिस्तान के खिलाफ 115 रनों की पारी खेली, जो यहाँ पहला भारतीय टेस्ट शतक था। 2016 में ग्रीन पार्क ने भारत का 500वाँ टेस्ट मैच होस्ट किया, जिसमें न्यूजीलैंड को 197 रनों से हराया गया। पिछले साल भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से बाधित टेस्ट में शानदार जीत हासिल की।

Also Read
View All

अगली खबर