क्रिकेट

WTC फाइनल को भूल जाओ… गावस्कर ने BGT से पहले टीम इंडिया को दिखाया आईना

IND vs AUS: पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर ने भारतीय टीम को आईना दिखाते हुए कहा है कि आप ऑस्‍ट्रेलिया को 4-0 से नहीं हरा सकते हैं। इसलिए वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल को भूलकर बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी जीतने पर फोकस करें।

2 min read

IND vs AUS: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) की हैट्रिक लेने की संभावना कम है। ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज़ जीत खास थीं और तीन बार जीतना ऐतिहासिक होगा, लेकिन न्यूज़ीलैंड के हाथों भारत के 3-0 से हारने के कुछ दिनों बाद ऐसा कुछ होने की संभावना की कल्पना नहीं की जा सकती है। यही, वजह है कि पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर ने भारतीय टीम को आईना दिखाते हुए कहा है कि आप ऑस्‍ट्रेलिया को 4-0 से नहीं हरा सकते हैं। इसलिए वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल को भूलकर बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी जीतने पर फोकस करें।

भारत के लिए WTC फाइनल 2025 का Scenario

टीम इंडिया अब ऑस्‍ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी खेलने जाएगी। भारत की नजर वहां BGT जीतकर वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की हैट्रिक बनाने पर होगी। अगर भारत को WTC 2023-25 के फाइनल में पहुंचना है तो उसे कम से कम 4-0 से सीरीज अपने नाम करनी होगी, ताकि अन्‍य दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर न रहना पड़े।

भारत 3-1 से जीत सकता है, 4-0 से नहीं...

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का नाम जिन दिग्‍गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर के नाम पर रखा गया है। उन्‍हें नहीं लगता कि WTC 2025 फाइनल के लिए लक्ष्य बनाना सही है। वह चाहते हैं कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराने पर फोकस करे, चाहे स्कोरलाइन कुछ भी हो। गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि मुझे वास्तव में लगता है कि भारत ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज़ में 4-0 से नहीं हरा सकता। अगर वे ऐसा करते हैं तो मैं बहुत खुश हो जाऊंगा। भारत 3-1 से जीत सकता है, 4-0 से नहीं।

'सीरीज जीतने पर फोकस करें'

उन्‍होंने कहा कि मैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बारे में बात नहीं करना चाहता। अब बस ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ जीतने की कोशिश पर ध्यान केंद्रित करें। चाहे आप 1-0, 2-0, 3-0, 3-1, 2-1 से जीतें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन जाओ और जीतो। क्योंकि इस तरह हम सभी भारतीय क्रिकेट फैंस फिर से अच्छा महसूस करने लगेंगे।

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर। रिजर्व प्‍लेयर- मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद।

Also Read
View All

अगली खबर