
Sunil Gavaskar
IND vs AUS: पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले एक वार्म-अप मैच जरूर खेलना चाहिए। यह सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी। गावस्कर ने कहा, मेरा मानना है कि वार्म-अप मैच टीम के जूनियर खिलाडि़यों के लिए काफी अहम होगा। ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैसे कई युवा बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेलेंगे। वार्म-अप मैच से इन बल्लेबाजों को वहां की पिचों के बाउंस और उछाल का पता चलेगा।
पूर्व मीडियम पेसर करसन घावरी ने कहा कि यदि विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहते हैं तो इन्हें संन्यास ले लेना चाहिए। 73 वर्षीय घावरी ने कहा, विराट और रोहित ने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है लेकिन जीत दर्ज करने के लिए टीम को रनों की जरूरत होती है। हमें भविष्य के लिए टीम तैयार करनी है। ऐसे में आप तब तक ऐसे खिलाडि़यों को टीम में रखोगे, जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित ने 91 और विराट कोहली ने 93 रन बनाए थे।
Updated on:
05 Nov 2024 12:37 pm
Published on:
05 Nov 2024 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
