8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BGT से पहले ऑस्ट्रेलिया की पिचों के बाउंस को देखते हुए गावस्कर ने की ये मांग 

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैसे कई युवा बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेलेंगे। ऐसे में सुनील गावस्‍कर ने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के मुकाबले शुरू होने से पहले एक वार्म-अप मैच की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Sunil Gavaskar on Pakistan Team

Sunil Gavaskar

IND vs AUS: पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले एक वार्म-अप मैच जरूर खेलना चाहिए। यह सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी। गावस्कर ने कहा, मेरा मानना है कि वार्म-अप मैच टीम के जूनियर खिलाडि़यों के लिए काफी अहम होगा। ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैसे कई युवा बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेलेंगे। वार्म-अप मैच से इन बल्लेबाजों को वहां की पिचों के बाउंस और उछाल का पता चलेगा।

करसन घावरी बोले- ...तो विराट और रोहित को ले लेना चाहिए संन्यास

पूर्व मीडियम पेसर करसन घावरी ने कहा कि यदि विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहते हैं तो इन्हें संन्यास ले लेना चाहिए। 73 वर्षीय घावरी ने कहा, विराट और रोहित ने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है लेकिन जीत दर्ज करने के लिए टीम को रनों की जरूरत होती है। हमें भविष्य के लिए टीम तैयार करनी है। ऐसे में आप तब तक ऐसे खिलाडि़यों को टीम में रखोगे, जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित ने 91 और विराट कोहली ने 93 रन बनाए थे।