क्रिकेट

IND Vs BAN 2nd Test Day 5: भारत की बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में जीत तय! बस करना होगा ये काम

IND Vs BAN 2nd Test Day 5: कानपुर टेस्ट आज 5वें दिन बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। इस मैच के चौथे दिन ही कप्तान रोहित शर्मा ने अपने इरादे साफ कर दिए थे। आज आखिरी दिन भारत को ये मुकाबला जीतने के लिए बस एक काम करना होगा।

2 min read

IND Vs BAN 2nd Test Day 5: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है। खराब मौसम के चलते कानपुर टेस्‍ट के करीब आठ सेशन धुल चुके हैं। इसके बावजूद भारतीय बल्‍लेबाजों ने चौ‍थे दिन इस मैच में अपने इरादे स्‍पष्‍ट करते हुए नई जान फूंक दी है। चौथे दिन 98 ओवर का खेल निर्धारित किया गया था। वहीं, आज मंगलवार 1 अक्‍टूबर को आखिरी दिन 98 ओवर का खेल बाकी है। आज अगर भारत को ये मुकाबला जीतना है तो बस एक काम करना होगा।

भारत की जीत लगभग तय!

भारत ने कानपुर टेस्‍ट के चौथे दिन बांग्‍लादेश की पहली पारी को महज 233 रन पर समेटते हुए अपनी पहली पारी में 285 रन बनाकर घोषित की थी और बांग्‍लादेश को दिन का खेल खत्‍म होने से पहले 26 रन पर दो झटके दे दिए थे। फिलहाल इस मैच में भारत के पास 26 रनों की बढ़त है। अब यहां से भारतीय क्रिकेट टीम की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

50 ओवर में बांग्लादेश करना होगा ऑलआउट

बांग्लादेश की टीम आज इस मैच को ड्रॉ कराने के उद्देश्‍य से खेलेगी। वहीं, दूसरी तरफ भारतीय टीम हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। भारतीय गेंदबाज भी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। चौथे दिन अश्विन ने ही बांग्लादेश को 2 झटके दिए थे। आज 5वें दिन एक बार फिर से रविचंद्रन अश्विन का जादू दिख सकता है। अगर भारतीय टीम आज आखिरी दिन बांग्लादेश को लंच तक या 50 ओवर के अंदर समेटती है तो भारत की जीत आसान हो जाएगी।

भारत को मिल सकता है ज्‍यादा से ज्‍यादा 200 या 230 के आसपास का लक्ष्‍य

बांग्लादेश की टीम ड्रॉ या जीत को देख रही है तो उसे भारतीय टीम को 250 से 300 तक का टार्गेट देना होगा, लेकिन ऐसा मुश्किल नजर आ रहा है। टीम इंडिया ने अब तक जिस तरह से गेंदबाजी की उसे देखें तो ऐसा लगता है कि दूसरी पारी में भारत को ज्‍यादा से ज्‍यादा 200 या 230 के आसपास लक्ष्‍य मिल सकता है। इतना ही नहीं भारत को अगर 250 रन बनाने के लिए 40-45 ओवर भी मिले तो वह लक्ष्य को हासिल कर सकती है।

Published on:
01 Oct 2024 09:08 am
Also Read
View All

अगली खबर