IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम की नेतृत्व शुभमन गिल कर रहे हैं जबकि इंग्लैंड टीम की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में हैं।
भारत की ओर से साई सुदर्शन टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें चेतेश्वर पुजारा ने डेब्यू कैप दी। इस तरह साई सुदर्शन भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 317वें क्रिकेटर बन गए हैं। इस मुकाबले के साथ ही भारत और इंग्लैंड की टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC 2025-27) साइकल का आगाज कर रही हैं।
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, करुण नायर रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
बेन स्टोक्स, जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।