11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IND vs ENG: बेहद डरावना है हेडिंग्ले मैदान का रिकॉर्ड, 61 पर ऑलआउट हो चुकी है टीम, 18 साल से नहीं जीता भारत

हेडिंग्ले मैदान पर अब तक 81 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 37 बार इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है। वहीं टूरिंग टीमों को केवल 25 बार जीत मिली है।

भारत

Siddharth Rai

Jun 20, 2025

India has played 7 Test matches at Headingley so far. (Photo - IANS)

India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून यानि आज से खेला जाएगा। लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच से भारतीय टीम अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के चक्र का आगाज करेगी। लीड्स में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है। टीम ने इस मैदान पर मात्र दो बार टेस्ट मैच जीता है।

लीड्स में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद कमजोर

भारत ने इस मैदान पर अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से टीम को केवल 2 बार जीत नसीब हुई है, जबकि 4 मैचों में हार और 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है। लीड्स में भारत ने पहली बार 1952 में मैच खेला था, जहां उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैदान पर टीम ने दो मुक़ाबले जीते हैं। यह जीत 1986 में कपिल देव और 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में हासिल की थीं। भारतीय टीम आखिरी बार 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में इस मैदान में खेली थी। जहां उन्हें एक पारी और 76 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

हेडिंग्ले का टेस्ट इतिहास: घरेलू टीम का दबदबा

हेडिंग्ले मैदान पर अब तक 81 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 37 बार इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है। वहीं टूरिंग टीमों को केवल 25 बार जीत मिली है। 29 बार पहली पारी खेलने वाली टीम जीती है, जबकि 34 बार दूसरी पारी वाली टीम विजेता रही है। यह दर्शाता है कि यह पिच मैच के दौरान तेज़ी से बदलती है और रणनीति में चतुराई जरूरी है।

9 बार टीम 100 से कम से स्कोर पर ऑलआउट हुई

इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर 653/4 है। यह ऑस्ट्रेलिया ने 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। वहीं इस मैदान का लोएस्ट स्कोर 61 रन है। यह वेस्टइंडीज ने साल 2000 में बनाया था। इस मैदान पर 9 बार टीम 100 से कम से स्कोर पर ऑलआउट हुई हैं। पिछली बार जब भारत ने यहां टेस्ट मैच खेला था तो वह मात्र 78 रन पर ढेर हो गई थी।

इंग्लैंड की सरज़मीं पर भारत का प्रदर्शन

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कुल 136 मैच खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया सिर्फ 35 ही जीत पाई है, वहीं इंग्लैंड के हाथ इस दौरान 51 जीत लगी है और 50 मैच ड्रॉ रहे हैं। बात इंग्लैंड में भारत के प्रदर्शन की करें तो, 67 मैचों में से भारत को सिर्फ 9 में ही जीत मिली है।